हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में आज से चिरायु-आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद, जानें IMA ने क्यों लिया यह फैसला

haryana ayushyaman card

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़: हरियाणा के प्राइवेट अस्पताल शनिवार से चिरायु-आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं करेंगे। सरकार की तरफ से करीब तीन सौ करोड़ रुपये बकाया होने के चलते यह फैसला लिया गया है। आईएमए ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर सरकार को 24 घंटे का समय दिया था। एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को दोबारा आयुष्मान भारत के सीईओ को पत्र लिखकर बकाया 300 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की मांग की है। प्रदेश में अब तक 10 लाख लोग चिरायु कार्ड का लाभ ले चुके हैं।

पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा

बता दें कि इस कार्ड से सरकार की ओर से सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल एक करोड़ तीन लाख से अधिक आयुष्मान-चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसमें 74 लाख 33 हजार 548 चिरायु कार्ड तथा 28 लाख 89 हजार आयुष्मान कार्ड शामिल हैं। आयुष्मान-चिरायु हरियाणा योजना के तहत प्रदेश में लगभग नौ लाख मरीजों के इलाज के लिए 1130 करोड़ रुपये से अधिक के क्लेम दिए जा चुके हैं। इंडियन मेडिकल असोसिएशन हरियाणा की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 16 मार्च से सभी निजी अस्पताल आयुष्मान और चिरायु कार्ड की सेवाएं बंद कर रहे हैं।

योजना में 556 अस्पताल हैं सूचीबद्ध

आईएमए अध्यक्ष डॉ. अजय महाजन ने कहा कि 29 फरवरी को पत्र लिखकर समस्या बताई गई थी, लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इससे आयुष्मान योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में गुस्सा है। प्रदेश भर में 556 अस्पतालों को इसमें सूचीबद्ध किया गया है। इसमें सरकारी और निजी दोनों अस्पताल शामिल हैं। बता दें कि चिरायु-आयुष्मान भारत योजना का लाभ उन परिवारों को मिल रहा है, जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है।

सरकार ने योजना में किया विस्तार

हरियाणा के वित वर्ष 2024-25 में इसका विस्तार किया गया है। अब योजना का लाभ उन परिवारों तक बढ़ाया गया है जिनकी वार्षिक आय तीन लाख से छह लाख रुपये है। ऐसे लोग 4000 रुपये का वार्षिक प्रीमियम का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा छह लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय वर्ग वाले लोग भी 5000 रुपये के वार्षिक प्रीमियम का भुगतान कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः बुलेट बाइकों पर कैथल पुलिस रख रही पैनी नजर, मॉडिफाइड साइलेंसर मौके पर करवाए गए चेंज

यह भी पढ़ेंः आज से पूरे देश में लागू हो जाएगी आदर्श चुनाव आचार संहिता, जानें नियम और शर्तें

यह भी पढ़ेंः  लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज, सात चरणों में हो सकती है वोटिंग, जानें आचार संहिता लगने से क्या बदलेगा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed