Haryana School Bus Accident : बस को चलाते-चलाते चालक करता था स्टंट, छात्रा ने सुनाई चालक के करतूतों की दास्तान

बस का आरोपी ड्राइवर।

नरेन्द्र सहारण, कनीना। Haryana School Bus Accident : उन्हाणी के पास हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद कई बातें उजागर हो रही है। झाड़ली एक पीड़ित परिवार में जहां सत्यम नामक बच्चे की इस दर्दनाक हादसे मौत हो गई थी तो सत्यम की बहन मुस्कान जो आठवीं कक्षा की छात्रा ने चालक की चालक के करतूतों की जानकारी दी। इस पर सभी स्तब्ध रह गए। मुस्कान ने बताया कि चालक सदा बस के साथ स्टंट करता रहता था। बस को चलाते-चलाते उसका स्टेरिंग हाथों से ऊपर उठा लेता था, जिससे सारे बच्चे घबरा जाते थे। भयभीत होकर ऐसा न करने की बात कहते थे। इसकी शिकायत भी वे करते थे। मुस्कान ने बताया कि उसके भाई सत्यम उस दिन स्कूल नहीं जाना चाहता था। क्योंकि किसी कार्यक्रम में उन्हें जाना था, परंतु यह कहकर उसे भेजा कि केवल आज चले जाओ फिर हम कार्यक्रम में चलेंगे। इतना कहकर मुस्कान की आंखों से आंसू आ गए और वह अपने भाई को याद कर रोने लगी। मुस्कान उस दिन स्कूल नहीं गई, जिसके कारण इस हादसे का से बच गई।

लोगों ने उनकी बात को गंभीरता से सुना

उपस्थित सभी सांत्वना देने आए लोगों ने उनकी बात को गंभीरता से सुना और दुख व्यक्त किया कि चालक इस प्रकार की हरकतें करता आ रहा था। रविवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री जसवंत सिंह यादव ने छात्रा द्वारा बताई गई बातों के बाद चालक की हरकतों पर दुख प्रकट किया।

छह बच्चों को मिली छुट्टी

कनीना। रेवाड़ी के मातृका अस्पताल उपचाराधीन छह बच्चों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज करवा कर घर भिजवा दिया है। रेवाड़ी सीएमओ व एंबुलेंस इंचार्ज डा राजबीर से बात कर तीन एंबुलेंस की व्यवस्था कर बच्चों को घर भिजवाया गया। अब वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। साथ में गुरुग्राम के आर्टिमिस में भर्ती तीन बच्चों को बेहतर इलाज देने के लिए वहां के डाक्टरों से बात की। उन्होंने बेहतर इलाज देने की बात कहीं। तत्पश्चात जसवंत यादव झाड़ली एवं धनौंदा में पीडि़त परिवारों को शोक संवेदना व्यक्त करने गये। उन्होंने अभिभावकों से सारा हाल जाना और गहरा दुख जताया।


सभी दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

 

आरती सिंह राव उन्हाणी के पास हुए स्कूल बस हादसे में मृतक स्कूली बच्चों के घर परिवार जनों से मिलकर उनको सांत्वना दी और मृतक बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आरती सिंह राव ने कहा की इस दुर्घटना से पूरा देश शोकाकुल है। ऐसी दर्दनाक घटना सुनते ही सभी की रूह कांप गई थी। आरती राव ने मृतक सभी बच्चों के माता पिता से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि इस हादसे के सभी आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाऐगी और जो बच्चे निजी अस्पतालों में भर्ती है उनके इलाज का सारा खर्चा सरकार उठाएगी । इस दुख की घड़ी में हम पूर्ण रूप से पीडि़त परिवारों के साथ खड़े है। ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि जो बच्चे अस्पताल में भर्ती है वो भी जल्द स्वस्थ होकर अपने घर आए।

उन्होंने कहा कि मैं आज ही इस हादसे के विषय में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से बात करूंगी, और उनको परिवारजनों से हुई बात से अवगत करवाऊंगी, जिससे कि वो प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करके जल्द से जल्द आर्थिक सहायता, सहयोग, शोक संतप्त परिवारजनों को दिलवाया जा सकें।

 

Tag-Haryana School Bus Accident, MahendraGarh Bus Accident

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed