ब्रेस्ट कैंसर स्टेज-3 से जूझ रही हैं हिना खान, फिल्म जगत के लोगों ने हौसला बढ़ाया

मुंबई, बीएनएम न्यूज : ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अभिनेत्री हिना खान ने शुक्रवार को ब्रेस्ट कैंसर से ग्रसित होने की जानकारी देकर सभी को चौंका दिया। 36 वर्षीय हिना ने इंस्टग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा कि कई ऐसी अफवाहें आई थीं, जिस पर मैं बात करना चाहती हूं। मैं सभी हिनाहोलिक्स (उनके प्रशंसक) और उन सभी लोगों के साथ कुछ जरूरी बात करना चाहती हूं, जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर होने का पता चला है। उन्होंने बताया कि वह इस गंभीर बीमारी का इलाज करा रही हैं और अब ठीक हैं।

गोपनीयता बनाए रखने और दुआ करने की अपील की

उन्होंने लिखा, ‘मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ निश्चयी और पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मेरा इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और मैं इससे उभरने के लिए और भी मजबूत होकर हरसंभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं।’ हिना ने अपने फैंस से इस बारे में गोपनीयता बनाए रखने और दुआ करने की अपील की। इस पोस्ट के बाद कलाकारों और प्रशंसकों से उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है।

जल्द स्वस्थ होने की कामना की

गौहर खान ने लिखा कि मेरी दुआएं तुम्हारे साथ हैं। तुम अच्छी हो जाओगी। उनके अलावा मौनी राय, भारती सिंह, एमी विर्क, आरती सिंह समेत कई सितारों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जम्मू से ताल्लुक रखने वाली हिना रियलिटी शो फीयर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बास में भी हिस्सा ले चुकी हैं। हिना से पहले संजय दत्त, राकेश रोशन, सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोइराला, किरण खेर, लीजा रे जैसे फिल्मी सितारे भी अलग-अलग कैंसर से जंग लड़कर उसे मात दे चुके हैं।

16 से 22 प्रतिशत महिलाएं स्तन कैंसर की शिकार

विशेषज्ञों के अनुसार, जहां विदेशों में छह प्रतिशत महिलाएं स्तन कैंसर की शिकार हैं वहीं, देश में इसका अनुपात 16 से 22 प्रतिशत दर्ज किया गया है। बताया कि 20 से 30 की उम्र की महिलाएं ज्यादा शिकार हैं। बताया कि 60 -80 प्रतिशत कैंसर पीड़ित तीसरे और चौथे स्टेज में पहुंचकर अस्पताल पहुंचते हैं।

स्वयं भी करें स्क्रीनिंग

दृष्टिबाधित कंचन ने बताया कि महिलाएं स्वयं भी रोजाना दो तरीके से स्क्रीनिंग कर सकती हैं। पहला शीशे के सामने खड़े होकर ब्रेस्ट में होने वाले बदलाव का आंकलन करें। दूसरा हाथों से मसाज करें। यदि कोई गांठ महसूस होती है तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

डा. जयमाला ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग कराने के लिए महिलाएं आगे आ रही है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा महिलाओं को जागरूक भी किया जा रहा है। संभावित महिलाओं की आगे जांचें भी की जाती हैं।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed