Lover Couple Murder: हरियाणा में दिल दहलाने वाली वारदात, प्रेमी युगल की हत्या, कुछ दिन पहले की थी शादी

नरेन्द्र सहारण, हिसार। Hisar Crime: हरियाणा के हिसार से सनसनीखेज खबर सामने आई है। हिसार में सोमवार सुबह प्रेम विवाह करने वाले दंपति की गोलियों से हत्या कर दी। दोनों के शव हांसी के लाला हुकुम चंद जैन पार्क में पड़े मिले। दंपति सुबह पार्क में बैठे हुए थे। करीब साढ़े 9 बजे बाइक पर आए 2 बदमाशों ने 7 राउंड फायरिंग की, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से 7 खोल बरामद किए गए हैं।

गोली की आवाज सुनकर पार्क में दहशत

जानकारी के अनुसार, लाला हम चंद जैन पार्क में सोमवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर एसपी मकसूद अहमद और डीएसपी धीरज कुमार पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। गोली की आवाज सुनकर पार्क में दहशत फैल गई। मृतकों की पहचान नारनौंद के बड़ाला गांव का रहने वाले तेजवीर और हांसी के सुल्तानपुर गांव की रहने वाली मीना के रूप में हुई है। दोनों ने 2 महीने पहले ही शादी की थी। तेजवीर नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था।

Lover couple Murder in hisar of Haryana, both had got married a few days ago Murder of bride and groom

युवक ने मामा के साले की बेटी से की थी शादी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मीना अपने पति तेजबीर के मामा के साले की लड़की है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। 2 महीने पहले दोनों घर से भाग गए थे। इससे मीना के घरवाले नाराज थे। पुलिस ने शक जताया है कि मीना के परिजनों ने ही रिश्तेदारी में बदनामी के डर से ही हत्या करवा दी।

एसपी बोले, हत्या में 2 हथियारों का इस्तेमाल हुआ

एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि दोनों ने 22 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शादी की थी। दोनों आपस में रिश्तेदार थे। परिवार के लोग इस बात से नाराज थे। मौके से 7 खोल बरामद हुए हैं। शरीर पर 4- 5 गोलियों के निशान दिख रहे हैं। बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चलेगा। सीआइए की टीमें जांच कर रही हैं। अभी कोई CCTV फुटेज सामने नहीं आया है। वहीं, सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर सबूत जुटाने में लगी है। बताया जा रहा है कि दोनों को 7 से 8 गोली दोनों को मारी गई थी।

सुल्तानपुर गांव में भेजी गई पुलिस टीम

 

प्राथमिक जांच में यही सामने आया है कि आसपास के लोगों ने 2 युवकों को गोलियां मारकर भागते हुए देखा गया है। जो खोल मिले हैं, वे 2 हथियारों के हैं। ऐसे में संभावना है कि हत्या में 2 हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। अभी सिर्फ लड़के के परिवार के लोग आए हैं। लड़की के परिवार के लोगों से पूछताछ के लिए टीम सुल्तानपुर गांव में भेजी गई है।

पार्क में पड़ी तेजवीर और मीना की डेडबॉडी।

पार्क को पूरी तरह सील किया

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड के बाद लाला हम चंद जैन पार्क खाली कर दिया है। पार्क को चारों तरफ से बंद कर दिया है। किसी को भी पार्क के अंदर किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीएसपी बोले, मौके से बाइक की चाबी मिली

डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि दोनों का शव लाला हम चंद जैन पार्क में पड़ा था। मौके से पुलिस को एक चाबी मिली है। देखने में यह बाइक की लग रही है। अभी यह नहीं पता कि वह इनकी ही है या नहीं। परिवार से पूछताछ के बाद वाहन का पता चल पाएगा।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed