Hisar News: नाराज व्यापारियों ने आज हांसी रखा बंद, नेशनल हाईवे को किया जाम, पुलिस का मामले को लेकर बड़ा खुलासा

नरेन्द्र सहारण, हांसी (हिसार) : हांसी में सैनी मोटर्स के मालिक व जजपा नेता रविंद्र सैनी की हत्या के मामले में व्यापारियों ने शुक्रवार सुबह से ही हांसी को पूर्ण रूप से बंद रखा। बंद में व्यापारियों ने सीधी बात कही कि हमलावरों को समय रहते गिरफ्तार किया जाए और उन पर यूपी की तर्ज पर कार्रवाई की जाए। वहीं, चंडीगढ़ में परिजनों की मुख्यमंत्री से एक दौर की वार्ता हो चुकी। दूसरे दौर की वार्ता कुछ ही देर में होगी।
वहीं, सैनी के परिवार ने रविंद्र सैनी के अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। व्यापारियों द्वारा हांसी बंद के दौरान सुबह 8:00 से बडसी गेट पर धरना लगाया गया, जहां पर करीब 2 घंटे तक धरना लगाने के बाद व्यापारी बाजारों में निकले। हांसी बंद को लेकर सब्जी मंडी भी सुबह से बंद रही। इसके चलते शहर के सभी निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद है, केवल इमरजेंसी चालू रखी गई है।
विकास उर्फ विक्की निंदाना पर शक जताया
उधर, जजपा नेता रवींद्र सैनी की हत्या मामले में गुरुवार को पुलिस ने बड़ा राजफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार मामले में रवींद्र सैनी के परिवार ने जिस युवक विकास उर्फ विक्की निंदाना पर शक जताया था वो ही हत्याकांड का सूत्रधार है। विक्की निंदाना जून 2017 में रवींद्र सैनी पर हुए जानलेवा हमले में नामजद रहा है। इसी केस में वो हिसार केंद्रीय जेल में बंद है। हांसी पुलिस के अनुसार विक्की निंदाना ने रवींद्र सैनी के साथ पुरानी रंजिश के चलते जेल में बैठकर ही उनकी हत्या की प्लानिंग की।
तीन शूटर की पहचान
दूसरी ओर हांसी पुलिस ने दावा किया है कि इस हत्याकांड में शामिल तीन शूटर की पहचान हो गई है। हालांकि उनके नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा। हांसी एसपी मकसूद अहमद के अनुसार शूटरों के फरार होने का आखिरी लोकेशन तक का रूट स्पष्ट हो चुका है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं रवींद्र सैनी हत्याकांड में मृतक के परिवार और शहरवासियों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ वीरवार को मोर्चा खोल दिया। स्वजन ने शव लेने से इंकार करते हुए पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग रखी। हत्याकांड के विरोध में वीरवार को हांसी में बाजार बंद रहे। कारोबारियों ने शहरवासियों के साथ मिलकर सिरसा- दिल्ली नेशनल हाईवे को हांसी के गीता चौक के पास एक घंटा तक जाम भी रखा। एसपी मकसूद अहमद मौके पर पहुंचे लोगों को आश्वस्त करते रहे।
चार गोलियां लगने से हुई थी रवींद्र की मौत
रवींद्र सैनी को आरोपितों द्वारा चार गोली मारी गई थी। दो डाक्टरों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया है। शरीर से तीन गोलियां बरामद हुई हैं। डाक्टरों के अनुसार रवींद्र के सिर, छाती, पेट और जांघ में गोलियां मारी गई है। सिर, छाती और पेट में गोलियां मिली है और एक गोली सिर के आर-पार हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कर डेड बाडी को अभी शव गृह में रखवाया गया है।
दुष्यंत चौटाला- राजकुमार सैनी परिवार से मिलने पहुंचे
पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला वीरवार शाम करीब चार बजे रवींद्र सैनी के स्वजन से मिलने के हांसी के सरकारी अस्पताल पहुंचे। दुष्यंत चौटाला ने परिवार के लोगों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। उन्होंने परिवार के लोगों को सांत्वना दी। वहीं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने भी हांसी में पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को जल्द न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी करने को कहा।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन