ईडी टीम पर हमले को लेकर गृह मंत्रालय ने बंगाल की ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट, हो सकती कड़ी कार्रवाई

कोलकाता, BNM News। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली और इसके बाद बनगांव में तृणमूल नेताओं के ठिकानों पर राशन घोटाले में छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों पर हालिया हमले के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है। सूत्रों के हवाले से मंगलवार को पता चला है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पांच जनवरी की घटना को लेकर बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
इस घटना को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल और विपक्षी दल भाजपा के बीच जुबानी जंग चल रही है।

संदेशखाली में छापेमारी करने पहुंची थी ईडी की टीम

 

तृणमूल के कुछ मंत्रियों ने यह जताने की कोशिश की है कि ईडी की टीम पर हमला जन आक्रोश के कारण हुआ है। पांच जनवरी को ईडी की टीम राज्य की राशन प्रणाली में कथित अनियमितताओं के संबंध में संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी, जहां उसके सैकड़ों समर्थकों ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए।

ईडी की दो टीमों पर छापेमारी के दौरान हुए थे हमले

 

हमले के बाद ईडी ने कहा था कि तलाशी के दौरान एक परिसर में ईडी टीम और सीआरपीएफ कर्मियों पर 800-1000 लोगों ने जान लेने के इरादे से हमला किया। वे लोग लाठी, पत्थर और ईंट जैसे हथियार से लैश थे। अधिकारियों ने यह भी आरोप लगाया था कि हिंसक भीड़ ने ईडी अधिकारियों के निजी और आधिकारिक सामान जैसे कि उनके मोबाइल फोन, लैपटाप, नकदी, वालेट आदि भी छीन लिए, या लूट लिए लिए थे और एजेंसी के कुछ वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद देर रात बनगांव में भी एक अन्य तृणमूल नेता की गिरफ्तारी के दौरान ईडी की टीम पर फिर पथराव और हमले हुए थे जिसमें उनकी गाड़ी के कांच टूट गए।

 

ईडी के निदेशक ने केंद्रीय बल प्रमुखों के साथ बैठक की

ईडी अधिकारियों पर हमले की घटना के बाद केंद्रीय एजेंसी के निदेशक राहुल नवीन ने मंगलवार को कोलकाता में एजेंसी कार्यालय में सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, बीएसएफ, एनआइए व एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में अधिकारियों की सुरक्षा व राशन घोटाले में फरार तृणमूल नेता शाहजहां शेख को ढूंढने पर केंद्रीय एजेंसी की आगामी पहल पर विस्तृत चर्चा हुई है। ईडी के अभियान में हमेशा केंद्रीय बल के जवान साथ रहते हैं। इसी वजह से उन्होंने विभिन्न केंद्रीय बल प्रमुखों से भी बात की। सीमा क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान बीएसएफ के साथ ईडी के तालमेल पर चर्चा की गई। इसके बाद राहुल नवीन ने राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस के साथ भी बैठक की।

You may have missed