यूपी के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 6 दोस्तों की मौत

मुजफ्फरनगर, BNM News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे मे कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे। मंजर डरा देने वाला था। कार में खून ही खून दिखाई दे रहा था। घटना छपार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा (NH-58) की है। बताया जा रहा है कि मंगलवार तड़के कार सवार सभी लोग दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। तभी छपार थाना क्षेत्र के NH-58 पर कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कार में सवार छह दोस्त दिल्ली से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। मंगलवार को तड़के करीब 04.00 बजे थाना छपार क्षेत्र में शाहपुर कट के पास यह सड़क दुर्घटना हुई। क्षेत्राधिकारी सदर तथा थाना प्रभारी छपार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ विनय गौतम ने बताया कि सियाज कार अनियंत्रित होकर मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की तरफ जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसमें कार सवार सभी छह युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की शिनाख्त शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल व एक अन्य दोस्त समस्त निवासीगण शाहदरा, दिल्ली के रूप में हुई। थाना छपार पुलिस द्वारा मृतकों के स्वजन को सूचित करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।

हादसे की वजह ओवर स्पीड बताई जा रही है। मृतक शाहदरा (दिल्ली) के रहने वाले थे और आपस में दोस्त थे। हादसे की सूचना मिलते ही उनके घरों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद की जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बेहद खौफनाक है। घटना के बारे में सीओ सदर विनायक कुमार गौतम ने बताया कि सुबह 4 बजे के करीब मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाते हुए NH-58 पर कार एक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। पूरी कार ट्रक के नीचे घुस गई थी। क्रेन की मदद उसे निकलवाया गया। सभी लोग मृत अवस्था में निकले थे। लेकिन फिर भी उन्हें जिला अस्पताल भिजवाकर चेकअप कराया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया तो उनके परिजनों को सूचना दी गई।

कपड़ों की दुकान पर नौकरी करता था कुणाल और शिवम फाइनेंस कंपनी में

हादसे में मरने वाले सभी युवा हैं। इनमें किसी की उम्र 23 तो किसी की 25 है। हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के बारे में जानकारी जुटाई। पता चला कि कुणाल शर्मा कपड़ों की दुकान पर नौकरी करता था, जबकि शिवम त्यागी बजाज फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। पारस शर्मा दिल्ली में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। धीरज, अमन और विशाल बेरोजगार बताए गए हैं।

ये हैं मरने वाले

– कुणाल शर्मा पुत्र नवीन शर्मा निवासी मकान नंबर 01-2030 गली नंबर 23 निकट राम पार्क रामनगर थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली
– शिवम त्यागी पुत्र योगेंद्र त्यागी, निवासी गली नंबर 22 निकट राम पार्क रामनगर थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली
– पारस शर्मा पुत्र दीपक शर्मा निवासी मकान नंबर 1-2030 गली नंबर 23 निकट राम पार्क रामनगर, थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली
– धीरज पुत्र चंद्र सिंह निवासी 01-2012 गली नंबर 23 रामनगर थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली
– विशाल पुत्र मिंटा निवासी मकान नंबर डी-569 गली नंबर 3 अशोक नगर थाना मंडौली नार्थ ईस्ट दिल्ली
– अमन पुत्र मुंशीराम निवासी सूरजकुंड रोड आर्य नगर थाना सिविल लाइंस, जनपद मेरठ

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed