HSEB News: हरियाणा में गुरुजी का ‘बिगड़ा गणित’, 7 हजार छात्र दोबारा देंगे बोर्ड परीक्षा, जानें क्या है मामला

नरेन्द्र सहारण, भिवानी: HSEB News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में गुरुजी के एक गलत चयन ने विद्यार्थियों का गणित बिगाड़ दिया है। पहली बार डबल मैथ फार्मूला पर बोर्ड ने बेसिक मैथ और स्टैंडर्ड मैथ के पेपर दिए थे।

गुरुजी ने उनका मूल विषय बेसिक मैथ कर दिया

 

इसमें बेसिक मैथ का विकल्प चुनने वाले छात्रों को 10वीं के बाद गणित विषय की पढ़ाई जारी रखने की छूट नहीं थी। स्टैंडर्ड मैथ के परीक्षार्थी ही पास होने पर अगली कक्षाओं में गणित विषय ले सकते थे। लेकिन स्कूल स्तर पर परीक्षा फार्म भरते समय गुरुजी ने उनका मूल विषय बेसिक मैथ कर दिया। ऐसे में अब विद्यार्थियों को गुरुजी की इस गलती का खामियाजा दोबारा परीक्षा देकर चुकाना पड़ रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के रिकार्ड अनुसार प्रदेश में सात हजार के करीब ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें ये परीक्षा दोबारा देनी पड़ रही है। वहीं आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। बोर्ड की ओर से दोबारा परीक्षा की फीस के तौर पर 800 रुपये प्रति विद्यार्थी भी उन्हें चुकाने पड़ रहे हैं। फरवरी-मार्च माह में 10वीं कक्षा की परीक्षा में 2,86,714 में से 2,75,015 परीक्षार्थी पास हुए थे और परिणाम 95.22 प्रतिशत रहा।

गणित में कमजोर बच्चों के लिए बोर्ड ने लागू किया था डबल फार्मूला

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सामने तथ्य आए थे कि 10वीं कक्षा में अनेक ऐसे विद्यार्थी होते हैं, जिनका गणित विषय बेहद कमजोर होता है। वे 10वीं के बाद इस विषय में करियर भी नहीं बनाना चाहते। ऐसे में बोर्ड ने गणित विषय में बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ का फार्मूला शुरू किया। जो विद्यार्थी गणित विषय को भविष्य में नहीं पढ़ना चाहते वे बेसिक मैथ में परीक्षा दे सकते हैं। इसमें आसान सवाल शामिल किए गए थे।

7,573 परीक्षार्थी दे रहे 10वीं परीक्षाएं

डबल एग्जाम सिस्टम के तहत बोर्ड चार जुलाई से 10वीं की सभी विषयों की परीक्षाएं ले रहा है। जिनके लिए 7,573 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इनमें अकेले गणित के 6979 विद्यार्थी हैं। गणित की परीक्षा छह जुलाई को होगी।

स्कूल स्तर की लापरवाही

भिवानी स्थत हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयमैन डा. वीपी यादव ने कहा कि इस बार बोर्ड ने बेसिक मैथ और स्टैंडर्ड मैथ का फार्मूला अपनाया है। इसके अलावा डबल एग्जाम सिस्टम शुरू किया है। अब किसी स्कूल की तरफ से लापरवाही करते हुए बच्चों का स्टैंडर्ड मैथ की जगह बेसिक मैथ विकल्प भरा तो यह स्कूल स्तर की लापरवाही है और वे ही भुगतेंगे। हमने ये किया है कि जो बच्चे स्टैंडर्ड मैथ की परीक्षा देंगे और उन्होंने गलती से सभी विषय भर दिए है तो उन्हें सिर्फ मैथ विषय की परीक्षा देनी होगी, बाकी में उन्हें अनुपस्थित नहीं दिखाएंगे।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed