प्रेमी के साथ रहूंगी… इतना सुनते ही पति ने पुलिस के सामने पत्नी को मार दी गोली, जानें- क्या है पूरा मामला

अलीगढ़, बीएनएम न्यूजः अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला होली चौक में शनिवार को पुलिस के सामने पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह तीन माह से प्रेमी के साथ रह रही थी। प्रेमी की हत्या करने से पहले पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। प्रेमी ने पुलिस को महिला के अपहरण की सूचना दी थी। पुलिस ने दोनों को मौके से हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

पति नेमपाल, पत्नी वीणा और सतेंद्र के बीच बना प्रेम त्रिकोण शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में ऐसी दुस्साहसिक आपराधिक घटना में बदल गया कि पुलिस भी भौचक रह गई। डायल-112 पर मिली अपहरण की सूचना पर पुलिस जिले के क्वार्सी क्षेत्र पहुंची तो पता चला कि मामला प्रेम त्रिकोण का है।

इस पर मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने वीणा से सवाल किया कि वह किसके साथ रहना चाहती है? जवाब मिला-प्रेमी सतेंद्र के साथ। यह सुनते ही दरवाजे के पीछे छिपे पति नेमपाल ने महिला के सिर में गोली मार दी। प्रेमी को भी मारने के लिए तमंचे में दूसरी गोली लोड की, तभी सिपाहियों ने दबोच लिया।

पति से तलाक दिए बिना प्रेमी से की थी शादी

वीणा ने नेमपाल को तलाक दिए बिना ही सतेंद्र से कोर्ट मैरिज की थी और तीन माह से उसके साथ नोएडा में रह रही थी। नेमपाल जिले के क्वार्सी और सतेंद्र अतरौली क्षेत्र का रहने वाला है। राजमिस्त्री का काम करने वाले नेमपाल सिंह की शादी 17 वर्ष पहले गाजियाबाद की वीणा से हुई थी। दोनों का एक 15 वर्ष का बेटा लविश भी है।

 तीन माह पहले वीणा ने की थी सतेन्द्र से शादी

करीब आठ माह पहले सतेंद्र और वीणा की मुलाकात एक रिश्तेदार के घर हुई तो उनके प्रेम संबंध बन गए। तीन महीने पहले वीणा पति नेमपाल को छोड़कर प्रेमी सतेंद्र के साथ नोएडा चली गई। सीओ अमृत जैन ने बताया कि नोएडा में सतेंद्र ठेकेदारी करता है। शुक्रवार को सतेंद्र यहां अपने गांव आया था। शनिवार को वीणा भी नोएडा से सतेंद्र के घर जा रही थी।

बीमार बेटे को देखने के बहाने पति ने बुलाया

इस बीच नेमपाल को पता चला तो उसने वीणा को फोन पर बेटे की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। इस पर वीणा सतेंद्र के पास न जाकर नेमपाल के घर चली गई। घर पर बेटे के न मिलने पर दोनों में झगड़ा हो गया। इस बीच सतेंद्र ने वीणा को फोन किया, जो नेमपाल ने रिसीव किया। दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद सतेंद्र ने वीणा के अपहरण व उसे बंधक बनाने की सूचना पुलिस को दी।

प्रेमी ने पुलिस को दी अपहरण की सूचना

वीणा ने सतेंद्र को फोन कर कहा कि नेमपाल घर पर आया है। सतेंद्र पुलिस को सूचना दी कि उसकी प्रेमिका का अपहरण हो गया है। पुलिस पहुंची तो वीणा घर पर ही थी। पुलिस रीना और सतेंद्र से बातचीत कर रही थी। तभी नेमपाल ने वीणा और सतेंद्र पर फायरिंग कर दी। वीणा के सिर में गोली लग गई। पुलिस ने सतेंद्र को खींच लिया। जिससे वह बच गया। पुलिस ने मौके से ही नेमपाल को गिरफ्तार कर लिया।

प्रेमी ने दर्ज कराया मुकदमा

एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी करीब ढाई बजे नेमपाल के घर पहुंचे। वे वीणा से पूछताछ कर ही रहे थे, तभी दरवाजे के पीछे छिपे नेमपाल ने गोली चला दी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। सतेंद्र ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है।

आरोपी की दूसरी पत्नी थी वीणा

वीणा की हत्या करने वाले नेमपाल सिंह की दो शादियां हुई हैं। वीणा उसकी दूसरी पत्नी थी। नेमपाल की पहली पत्नी से 4 बच्चे हैं। वह गांव में रहती है, जबकि दूसरी पत्नी वीणा अलीगढ़ में नेमपाल के साथ ही रहती थी। कुछ दिन पहले ही उसे छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी थी।

दो प्लाट भी थे वीणा के नाम

पुलिस के अनुसार नेमपाल के शहर में दो प्लाट हैं। एक डेढ़ सौ गज व दूसरा 47 गज का है। दोनों को उसने वीणा के नाम कर दिया था। जब वीणा अलग हो गई तो उसने कई बार उससे कहा कि वह दोनों प्लाट बेटे लविश के नाम कर दे। लेकिन, उसने स्पष्ट मना कर दिया कि वह प्लाट न तो बेटे के नाम करेगी और न ही प्रेमी के। इसको लेकर भी दोनों में विवाद था। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: बरसठी में भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर ने खुद को मारी गोली, जिला अस्पताल में मौत

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed