IAF Plane Crash: बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त होकर धान के खेत में गिरा वायुसेना का विमान, जानें कैसे पायलटों ने बचाई जान
कोलकाता, BNM News : पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कलाईकुंडा एयरबेस पर मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर पासवर्ती डायसा इलाके के धान के खेत में जा गिरा। दोनों पायलटों ने पैराशूट की मदद से कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार, हाक ट्रेनर एयरक्राफ्ट अपरान्ह 3.35 बजे खेत में गिरा। उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। विमान के गिरने के तेज आवाज से इलाके से दहशत फैल गई। कुछ देर में कलाईकुंडा एयरबेस से वायुसेना के अधिकारी हेलीकाप्टर से मौके पर पहुंचे। वहां पास में रहने वाले शीतल सिंह ने बताया कि तेज आवाज सुनकर मैं घर से बाहर निकला तो देखा कि एक विमान क्रैश होकर धान के खेत में गिर गया। मालूम हो कि इससे पहले सोमवार को सांकराइल ब्लाक के केश्यापाटा इलाके के धान के खेत में एक बम गिरा था। वायुसेना ने बताया था कि लक्ष्य से भटककर विमान वहां जा गिरा। उस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना की ओर से कोर्ट आफ इंक्वायरी बिठाई गई है।
इससे पहले दिसंबर में भी हुआ हादसा
दिसंबर, 2023 में तेलंगाना के मेडक जिले में भी भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई थी, जिनमें एक कैडेट पायलट और एक प्रशिक्षु था। हादसा डिंडीगुल स्थित वायुसेना अकादमी के पास हुआ था। बीते साल जून में भी वायुसेना का एक ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वह हादसा कर्नाटक के चामराजनगर में हुआ था। पैराशूट की मदद से दोनों पायलट ने अपनी जान बचाई थी। मई में लड़ाकू विमान मिग-21 हादसे का शिकार हुआ था। वह हादसा राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ था।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन