ICC T20 Ranking: T20 रैंकिंग में सिक्सर किंग रिंकू का जलवा, लंबी छलांग लगाकर की रोहित-शुभमन की बराबरी

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। ICC T20 Ranking: आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टी20 खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की है। बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में टी20 के सिक्सर किंग रिंकू सिंह का जलवा देखने को मिला। इस दौरान रिंकू ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। दरअसल, रिंकू सिंह ने 46 पायदान की लंबी छलांग मारी और वह अब संयुक्त रूप से 59वें पायदान पर आ गए हैं। रिंकू के इस वक्त 464 रेटिंग अंक हैं। इतना ही नहीं, बल्कि रिंकू ने अब भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अफीफ हुसैन की बराबरी कर ली है। इन तीनों खिलाड़ियों के भी इतने की पॉइंट है।

सूर्यकुमार यादव को हुआ फायदा

दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज के भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी फायदा हुआ है। 10 अंक की बढ़ोतरी होने के बाद सूर्या 865 पॉइंट के साथ टॉप पर हैं। आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़ (7वें नंबर पर) ही हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान दूसरे, साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम तीसरे, बाबर आजम चौथे और राइली रूसो पांचवें स्थान पर हैं।

रिंकू और सूर्या को जोरदार पारियों से हुआ फायदा

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरा मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव और तूफानी रिंकू सिंह का बल्ला जमकर बोला। सूर्या ने 155 के स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं रिंकू ने 174 के स्ट्राइक रेट से 68 रन ठोके, जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के देखने को मिले।

रवि बिश्नोई शीर्ष पर बरकरार

आईसीसी टी20 रैंकिंग में गेंदबाजी में युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई 692 पॉइंट के साथ नंबर 1 पर कायम हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान के भी इतने ही पॉइंट हैं। ऑलराउंडर की लिस्ट में बाग्लादेश के शाकिब अल हसन 272 पॉइंट के साथ टॉप पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम 212 अंक के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

You may have missed