कैथल में एजेंट ने युवक को विदेश भेजकर फंसाया: नौकरी दिलाने के नाम पर लिए 13 लाख, काम किया तो नहीं मिली सैलरी
नरेन्द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: कैथल जिले के कलायत में एक युवक के साथ विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने और उससे 13 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि उसे ड्राइवर की नौकरी दिलाने का वादा कर एजेंटों ने विदेश भेजा, लेकिन वहां उसे न केवल वेतन नहीं मिला, बल्कि उसे ठगा भी गया।
पीड़ित ने दी शिकायत
राजौंद निवासी रमेश कुमार ने कलायत थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह विदेश में काम करने का सपना देख रहे थे और इसी सिलसिले में उन्होंने कलायत के दो एजेंटों, कृष्ण कुमार गर्ग और मुकेश कुमार गर्ग से संपर्क किया। एजेंटों ने उन्हें चेक रिपब्लिक में ड्राइवर की नौकरी दिलवाने का वादा किया और कहा कि वहां की कंपनी उनका रहने और खाने का खर्चा भी उठाएगी। इसके लिए उन्होंने पीड़ित से 13 लाख रुपये मांगे। रमेश ने शुरुआत में 6 लाख रुपये का सिक्योरिटी चेक देकर दस्तखत किए और बाकी की राशि भी समय-समय पर दे दी।
विदेश में खराब अनुभव
अक्टूबर 2023 में रमेश को चेक रिपब्लिक भेज दिया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही उसे धोखा का एहसास हुआ। उस कंपनी में न तो उसे कोई वेतन मिला और न ही रहने और खाने का खर्चा कंपनी ने उठाया। उसे तीन महीने तक बिना किसी वेतन के काम करना पड़ा। जब वह वहां से वापस भारत आया और एजेंटों से अपने पैसे वापस मांगने लगा, तो उन्होंने उसे धमकी दे दी।
दूसरी बार भी धोखा
इस घटनाक्रम के बाद, एजेंटों ने रमेश से माफी मांगते हुए उसे फिर से विदेश भेजने का वादा किया। इस बार भी उन्होंने उसे चार महीने के लिए चेक रिपब्लिक भेजा, लेकिन वहां भी वही हालात रहे। चार महीने बाद वह फिर से भारत लौट आया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो एजेंटों ने उसे धमकाया और पैसा देने से इंकार कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
रमेश ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर एजेंटों कृष्ण कुमार और मुकेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जांच में जुटी है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन