करनाल में आतंकियों ने विस्फोटक को मंजिल तक पहुंचाने के लिए प्रयोग की थीं छह गाड़ियां

करनाल, BNM News : जीटी रोड पर करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा से पांच मई 2022 को विस्फोटक समेत गिरफ्तार किए गए 4 आतंकियों के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने एक और गाड़ी को बरामद किया है। यह तीसरी कार बरामद की गई है। इससे पहले दो गाड़ियां पहले ही बरामद की जा चुकी हैं। यह पता नहीं चल पाया कि तीसरी गाड़ी कहां से बरामद हुई है। आतंकियों ने हथियारों को तेलंगाना पहुंचाना था। आतंकियों के पास से आधुनिक हथियार, लाखों की नकदी और साढ़े सात किलोग्राम आइइडी बरामद किया गया था। उस समय आतंकियों के पास से केवल इनोवा कार को बरामद किया गया था।

आतंकियों से पुलिस दो ही कारें बरामद कर पाई थीं

 

इस मामले के तार बब्बर खालसा गैंग के आतंकी हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा से जुड़ चुके हैं। 24 मई 2022 को हरियाणा पुलिस से मामले को लेकर एनआइए ने जांच शुरू की थी। करनाल पुलिस ने पांच मई 2022 को करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा से चार आतंकियों को साढ़े सात किलो आइईडी (विस्फोटक सामग्री), पाकिस्तान निर्मित एक पिस्टल, मैगजीन, 31 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल फोन और 1.30 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। बताया गया कि सामग्री पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरिवंद्र सिंह रिंदा द्वारा भेजी गई लोकेशन पर पंजाब के फिरोजपुर जिले से तेलंगाना के आदिलाबाद ले जाई जा रही थी। ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन से भेजे गए थे।
इस मामले में पुलिस ने अमनदीप, परमिंदर, गुरप्रीत और भूपेंद्र को गिरफ्तार किया था। आतंकियों से पुलिस दो ही कारें बरामद कर पाई थी, जबकि आतंकियों ने करनाल तक पहुंचने के लिए छह गाड़ियों का प्रयोग किया था। अब एनआइए ने एक और गाड़ी को जब्त किया है। इस गाड़ी को भी विशेष रूप से तैयार किया गया था।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed