रोहतक PGI में डॉक्टरों ने मरीज को दी नई जिंदगी, ट्रेन दुर्घटना में बाहर निकल आए दिल और फेफड़े का सफल आपरेशन

रोहतक, BNM News : बुधवार की बात है। एक अज्ञात व्यक्ति पानीपत में चलती ट्रेन से गिर गया। इस हादसे में उसकी छाती फट गई, बायीं तरफ की पसलियां टूट गईं, दिल और फेफड़ा बड़े गैप के साथ बाहर निकल आया था। बस, सांसें किसी तरह चल रही थीं। पुलिस उसे उठाकर पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (PGIMS) रोहतक ले आई। यहां कार्डियक सर्जरी, कार्डियक एनेस्थिसिया, प्लास्टिक सर्जरी व हड्डी रोग विभाग की कुशल चिकित्सक टीम ने सफल आपरेशन कर मृतप्राय व्यक्ति को नई जिंदगी दे दी। आपरेशन बाद गुरुवार को वह बोल उठा। पीजीआइएमएस ने इसे प्रदेश के चिकित्सा इतिहास सबसे जटिल और अनोखा आपरेशन माना है।

मरीज के बचने की संभावना नहीं के बराबर थी

 

पीजीआइएमएस निदेशक डा. एसएस लोहचब के अनुसार, पुलिस मरीज को बेहद गंभीर हालत में लेकर आई थी। उसकी छाती सीधी फटी हुई थी। आघात छाती और पेट के ऊपर की त्वचा के खराब होने तक बढ़ गया, साथ ही मस्तिष्क में हेमेटोमा भी हो गया था। चिकित्सा विज्ञान में ऐसे केस में मरीज के बचने की संभावना नहीं के बराबर होती है। लेकिन दस घंटे के सघन आपरेशन उपरांत सफलता मिल गई। आपरेशन करने वाली टीम में खुद पीजीआइ के डायरेक्टर व कार्डियक सर्जन डा. एसएस लोहचब, कार्डियक एनेस्थिसिया की डा. गीता, ओर्थो सर्जन डा. राज सिंह, प्लास्टिक सर्जन डा. अभिषेक व उनकी टीम मौजूद रही।

सारी पसलियों का कत्रिम ढांचा बनाया

 

मरीज की पूरी केस हिस्ट्री हासिल कर उसे तुरंत कार्डियक सर्जरी विभाग रेफर किया गया। यहां चिकित्सकों की टीम ने टाइटेनियम कृत्रिम पसलियों का उपयोग कर बाईं ओर की पसली के केज (पसलियों का पूरा ढांचा) के पुनर्निर्माण किया। आपरेशन पूरी तरह सफल होने के बाद टीम की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब मरीज ने होश में आकर अपनी पूरी पहचान बताई और हादसे की भी जानकारी दी।

पूरी टीम को बधाई

पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक की कुलपति डा. अनिता सक्सेना ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा इतिहास का शायद यह सबसे जटिल आपरेशन रहा है। इसे ही नई जिंदगी देना कह सकते हैं। इस आपरेशन में शामिल डायरेक्टर डा. लोहचब समेत पूरी टीम ने चिकित्सा प्रणाली को नई दिशा दी है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed