हरियाणा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 103 बुलेट बाइक का किया चालान

नरेन्द्र सहारण, कैथल: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त,बुलेट बाइक की मार्फत पटाखे बजाकर दहशत फैलाने वालों पर भी शिकंजा, 103 बुलेट बाइक के चालान सहित मार्च माह में कुल 4678 वाहनों के चालान काटकर किया 33 लाख 47 हजार 500 रुपये का जुर्माना ,जिला कैथल में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार कड़ी निगरानी की जा रही है।

ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की अलग -अलग टीम बनाकर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान काटे जा रहे है तथा साथ साथ आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना करने बारें भी जागरूक किया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि एसपी उपासना के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले तथा मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट पर विशेष तौर पर पैनी नजर रखी जा रही है।

इस दौरान मार्च माह दौरान एसी बुलेट बाइको के 103 चालान किए गए है। पुलिस द्वारा इस प्रकार की मोटरसाइकिलों पर निरंतर पैनी नजर रखने कारण अब सडक़ पर साईलैंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालने अथवा मोडिफाईड साईलैंसर युक्त बुलेट बाइकों में भारी गिरावट आई है जिससे नागरिकों व कालोनी वासियों ने भी राहत की सांस ली है।

प्रवक्ता ने बताया कि मार्च माह के दौरान यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों से काफी सख्ती से पेश आई। माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने के मामले में 85 इम्पाउंड व्हीकलों सहित कुल 4678 चालान किए गए। गत माह के दौरान पुलिस द्वारा चालको से 33 लाख 47 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस द्वारा मुख्य रूप से बिना हेलमेट के 498, ओवर स्पीड के 220, रोंग साइड के 1029, बिना सीट बेल्ट के 233, शराब पीकर ड्राइविंग के 18 तथा अंडर-एज के 3 चालान किए गए है, उपरोक्त सभी चालान आमजन के जानमाल की सुरक्षा के लिए है।

एसपी उपासना ने कहा कि आमजन वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतते है जिस लापरवाही की वजह से हम खुद को दूसरों को और अपने परिवार के साथ धोखा करते है जिससे कि जान माल का नुकसान भी होता है। एसपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नही है बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है। सडको पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करें खुद की जिंदगी और अपनें परिवार की जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।

वाहन चोरों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए आटो चोरी के मामले में 2 आरोपियों को थाना सदर पुलिस के एचसी कुलदीप सिंह द्वारा आरोपी शक्ति नगर कैथल निवासी विकास व चरासो पंजाब निवासी बलजीत को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गांव धर्मपुरा निवासी अशोक कुमार की शिकायत अनुसार 9 सितंबर को घर के सामने से उसकी आटो को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त दोनो आरोपी चोरी के अन्य मामले में कैथल जेल में बंद थे। जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। । दोनों आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढ़ेंः कोर्ट में हुई बहस में ईडी ने कहा, आम आदमी पार्टी की संपत्ति हो सकती है कुर्क, जानें और क्या रखीं गईं दलीलें

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed