आयकर विभाग ने कांग्रेस के खातों से जब्त किए टैक्स के बकाया 65 करोड़ रुपये, पार्टी भड़की

Income Tax

नई दिल्ली, एजेंसी: आयकर विभाग ने कांग्रेस पर बकाया 115 करोड़ रुपये के टैक्स में से 65 करोड़ रुपये की रिकवरी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों से ये रकम वसूली। खाते में देय किसी भी शुल्क की वसूली का विभाग के पास अधिकार है। उधर, 65 करोड़ की इस निकासी के खिलाफ कांग्रेस ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण का दरवाजा खटखटाया है और इस कार्रवाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

आयकर विभाग पर गंभीर आरोप लगाए

कांग्रेस ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से दी शिकायत में कहा है कि आयकर विभाग ने न्यायालय के समक्ष निर्धारित सुनवाई के परिणाम की प्रतीक्षा किए बिना उसके बैंक खातों से राशि निकाली ली है। कांग्रेस ने अपील की है कि पार्टी की स्टे अर्जी का निपटारा होने तक आयकर विभाग आगे कार्रवाई न करे। कांग्रेस ने आयकर विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा उसने पार्टी के विभिन्न खातों से अलोकतांत्रिक तरीके से 65 करोड़ रुपये की राशि निकाली ली है, जबकि पिछले वर्षों के रिटर्न से संबंधित मामला कोर्ट में लंबित है। कांग्रेस के तीन बैंक खातों से डिमांड ड्राफ्ट के रूप में 60.25 करोड़ रुपये निकाले गए हैं, वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के खातों से पांच करोड़ रुपये की राशि निकाली गई है।

कांग्रेस ने आयकर विभाग पर बोला हमला

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने दावा किया कि अगर जांच एजेंसियों की कार्रवाई अनियंत्रित हुई तो इस तरह तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा। साथ ही कहा कि कांग्रेस को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। अजय माकन ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाइयों पर चिंता जताई। माकन ने एक्स पर पोस्ट किया- “कल, आयकर विभाग ने बैंकों को कांग्रेस, आइवाईसी और एनएसयूआइ के खातों से 65 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करने का आदेश दिया, जो कि भाजपा सरकार का एक चिंताजनक कदम है।”

देश की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा

 

उन्होंने कहा कि बैंक आफ बड़ौदा, केजी मार्ग, कनाट प्लेस शाखा से 17.65 करोड़ रुपये की राशि निकाली गई है। यूनियन बैंक आफ इंडिया, कनाट प्लेस शाखा से 41.85 करोड़ रुपये और कांग्रेस पार्टी के पंजाब नेशनल बैंक खाते से 74.62 लाख रुपये निकाले गए हैं। उन्होंने पूछा- “क्या राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के लिए आयकर देना आम बात है? नहीं। क्या भाजपा आयकर देती है? नहीं। फिर कांग्रेस के साथ ऐसा क्यों?” माकन ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “न्यायपालिका के हस्तक्षेप के बिना, हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांत खतरे में पड़ जाएंगे।” उन्होंने कहा कि ‘हमें भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।’ यहां बता दें कि माकन ने पूर्व में दावा किया था कि आयकर विभाग ने दो मामूली आधारों पर कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed