Income Tax Raid: पानीपत में दो बड़े निर्यातकों के 18 ठिकानों पर आयकर का छापा, मचा हड़कंप

नरेंद्र सहारण, पानीपत: आयकर विभाग की 18 टीमें बुधवार सुबह सात बजे विदेश में कारोबार करने वाले निर्यातक राज ओवरसीज और रिवेरा समूह के 18 ठिकानों पर पहुंची। निर्यातक राज ओवरसीज की समूह की दो कोठियां, पांच उद्योग, दो स्कूल और शहर से बाहर पांच अन्य स्थानों पर छापामारी हुई। निर्यातक रिवेरा समूह के तीन उद्योग के मालिक व एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल की कोठी पर भी जांच की। बताया जाता है कि टीमों में 90 से अधिक अधिकारी और आइटीवीपी के जवान शामिल रहे। टीमों ने फैक्ट्रियों की लेखा शाखा के रिकार्ड, अन्य दस्तावेज और मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए। टीमों का गठन विभाग के अधिकारी आशीष अबरोल ने किया। पानीपत में जांच करने वाली टीमों का नेतृत्व विक्रम गंगवार ने किया। रिकार्ड से लेकर लेखाजोखा की जांच देर रात तक जारी रही।

पांच यूनिटों, दो स्कूलों और शहर से बाहर पांच स्थानों में जांच

 

विदेश में टेक्सटाइल निर्यात करने वाली पानीपत की राज ओवरसीज और रिवेरा ग्रुप बड़ा नाम हैं। कुछ दिन पहले ही वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम ने रिकार्ड खंगाला था। बुधवार सुबह सात बजे आयकर विभाग के उतर-पश्चिम क्षेत्र की टीमें पानीपत पहुंचीं। इनमें चंडीगढ़, पंजाब और पंचकूला के अधिकारी शामिल रहे। अलग-अलग गाड़ियों में जांच टीमें माडल टाउन में राज ओवरसीज के मालिक अनिल व सुमित की आलीशान कोठी पर पहुंचे। इसके साथ ही पांच यूनिटों, दो स्कूलों और शहर से बाहर पांच स्थानों में जांच शुरू कर दी।

सेक्टर-25 और पुराने औद्योगिक क्षेत्र में है फैक्ट्रियां

 

राज ओवरसीज और रिवेरा ग्रुप पानीपत के प्रमुख निर्यातकों में हैं। टीम ने इंदिरा विहार कालोनी और सेक्टर-25 स्थित इंडस्ट्री में पहुंचते ही लेखा और अकाउंट शाखा के कर्मचारियों को छोड़ बाकी लोगों को बाहर निकालकर गेट बंद कर दिए। इसके बाद से सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

छापेमारी से उद्यमियों में हड़कंप

 

औद्योगिक नगरी के बड़े औद्योगिक घराने पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई की खबर फैलते ही उद्यमियों में हड़कंप मच गया। कइयों ने देर शाम तक कार्रवाई के दौरान राज ओवरसीज के मालिक की कोठी से लेकर फैक्ट्रियों के गेट को बंद रहा। बाहर सुरक्षा में आइटीबीपी के जवान तैनात रहे।

कंपनी का आयकर रिटर्न तलब

 

विदेश में टेक्सटाइल निर्यात करने वाली राज ओवरसीज और रिवेरा के मालिक और अधिकारियों ने टीम ने कंपनी का आयकर रिटर्न से लेकर जीएसटी के रिकार्ड तलब किए हैं। टीम ने यह भी जानकारी तलब की है कि जीएसटी जमा करने के साथ साथ कंपनी के कारोबार में कौन कौन सी सहयोगी कंपनियां हैं। अब सहयोगी कंपनियों की जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग संबंधित के कारोबार से संबंधित लेखाजोखा तलब कर सकती है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed