IND vs AFG: शिवम दुबे की तूफानी पारी से भारत ने जीता टी20 सीरीज का पहला मुकाबला
नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़। IND vs AFG: धुंध, कोहरा और कंपकंपाती ठंड, इस साल का और टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से पहला मैच भारत ने जीता। शुरुआत में लड़खड़ाती भारतीय पारी को संभाला शिवम दुबे ने और बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी (40) की पारी के दम पर पांच विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया, जो भारत के विरुद्ध टी-20 में उसका सबसे बड़ा स्कोर था। शिवम ने 40 गेंदों में 60 रन की पारी खेली, जो टी-20 में उनका दूसरा अर्धशतक है।
प्लेयर आफ द मैच चुने गए
इससे पहले मुंबई के इस आलराउंडर में 8 दिसंबर 2019 को तिरुअनंतपुरम में 54 रन की पारी खेली थी। शिवम ने इसके अलावा एक विकेट भी लिया और उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही भारत ने अफगानिस्तान के विरुद्ध अपना अजेय रिकार्ड जारी रखा। भारत की अफगानिस्तान के खिलाफ टी- 20 में यह पांचवी जीत है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
दुर्भाग्यशाली रहे रोहित शर्मा
टी-20 में 14 महीने बाद वापसी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा (00) दुर्भाग्यशाली रहे और दूसरी ही गेंद पर रनआउट होकर लौट गए। रोहित ने शाट लगाया और एक रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल गेंद को ही देखते रहे और रोहित की काल पर ध्यान ही नहीं दिया। जब तक शुभमन ने काल सुनी तब तक रोहित उनके छोर पर पहुंच चुके थे। रोहित टी-20 में 11वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। शुभमन गिल और तिलक वर्मा ने शाट तो लगाए लेकिन वह पारी को बड़ा नहीं कर पाए। शुभमन ने 12 गेंदों पर पांच चौके लगाकर 23 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए।
दुबे ने बढ़ाई दुविधा
करीब तीन महीने बाद भारतीय जर्सी में खेल रहे शिवम ने अपने प्रदर्शन से टीम प्रबंधन की दुविधा बढ़ा दी है। यशस्वी की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब उन्हें अंतिम एकादश से बाहर रखना भी कोच राहुल द्रविड़ के लिए आसान नहीं होगा। शिवम आस्ट्रेलिया के विरुद्ध और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 सीरीज टीम का हिस्सा थे, लेकिन अंतिम एकादश में उनकी जगह नहीं बन पा रही थी।
कड़कड़ाती ठंड में हुआ मुकाबला
उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड में मैच कराने का बीसीसीआइ का निर्णय भी अखरता है। मोहाली में गुरुवार शाम न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रहा, जिससे दर्शकों के साथ ही खिलाड़ियों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी जेब से कुछ निकालकर हथेलियों को रगड़ते दिखे। दरअसल, भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का कार्यक्रम काफी पहले ही घोषित कर दिया गया था। मोहाली को मेजबानी इसलिए दी गई थी क्योंकि उसे विश्व कप मैचों की मेजबानी नहीं मिली थी। बीसीसीआइ ने विश्व कप की मेजबानी नहीं करने वाले केंद्रों को द्विपक्षीय सीरीज के मैचों की मेजबानी देने की घोषणा पहले ही कर दी थी। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री पांच जनवरी से शुरू कर दी थी। वहीं, इस मैच में विराट कोहली नहीं खेले थे। टीम में चयन के साथ ही उनके नहीं खेलने की बात टीम प्रबंधन को पता थी, लेकिन दर्शकों के बीच विराट की लोकप्रियता देखते हुए ये बात एक दिन पहले ही बताई गई ताकि मैदान पर ज्यादा से ज्यादा दर्शक पहुंच सकें।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन