Ind vs Aus Hockey Olympic 2024: 52 वर्ष बाद ओलंपिक में हॉकी में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराया, अंतिम ग्रुप मैच 3-2 से दर्ज की जीत

पेरिस, एजेंसी: Ind vs Aus Hockey Olympic 2024: टोक्यो में कांस्य पदक जीतकर 42 साल बाद हॉकी में पदक दिलाने वाली भारतीय टीम ने शुक्रवार को पेरिस में इतिहास रच दिया। भारत ने अपने अंतिम ग्रुप मैच में टोक्यो की रजत पदक विजेता आस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया, जो 1972 म्यूनिख ओलिंपिक के बाद उसकी आस्ट्रेलियाई टीम पर पहली जीत है। भारतीय टीम पहले ही पेरिस ओलिंपिक में क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी है।

भारत का शानदार प्रदर्शन

पेरिस ओलिंपिक शुरू होने से पहले जब हॉकी का ड्रा घोषित हुआ था तो भारतीय टीम के साथ मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन बेल्जियम और आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमें थीं। तब यही प्रश्न सभी के मन में था कि इन दोनों टीमों से भारतीय टीम कैसे पार पाएगी, लेकिन हमरनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय हाकी टीम में इन दोनों टीमों के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। भले ही बेल्जियम के विरुद्ध हमें 2-1 से हार मिली, लेकिन हमारे डिफेंस ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं बनाने दिए। एक समय तक भारत ने बेल्जियम को 1-1 से बराबरी पर रोककर रखा था। वहीं आस्ट्रेलिया के विरुद्ध तो भारतीय टीम पूरी तरह हावी दिखी। आस्ट्रेलिया को भारत के लिए सबसे बड़ी बाधा माना जा रहा था और अब इस जीत से निश्चित रूप से भारत पेरिस में पदक के लिए मजबूत दावा पेश कर दिया है।

अभिषेक ने 12वें मिनट में पहला गोल किया

इस करीबी मैच में भारत ने पहले हाफ में अपना दबदबा बनाए रखा, जहां उन्होंने पहले ही क्वार्टर में दो गोल किए थे। मैच अभिषेक ने 12वें मिनट में पहला गोल किया और इसके ठीक एक मिनट बाद हरमनप्रीत ने बढ़त दोगुनी कर दी। हालांकि, आस्ट्रेलिया के थामस क्रेग ने दूसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर को 2-1 कर दिया। तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने 32वें मिनट में एक और गोल कर भारत की स्थिति मजबूत की। इस जीत के साथ भारत पूल बी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। आस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर खिसक गया है। बेल्जियम इस पूल में शीर्ष पर है और अर्जेंटीना चौथे स्थान पर है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले चार अगस्त से खेल जाएंगे।

कई हार के जख्मों पर मरहम लगा गई ये जीत

भारत को आस्ट्रेलिया पर मिली जीत ने ओलिंपिक में न सिर्फ 52 साल के इंतजार को समाप्त किया, बल्कि कई अहम मुकाबलों में शर्मनाक हार से मिले जख्मों पर भी मरहम लगाया। इसी आस्ट्रेलिया ने भारत को उसकी धरती पर 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में 8-0 से हराया था तो दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में बैठे दर्शकों का दिल टूट गया था। बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में आस्ट्रेलिया से हमें 7-0 से हार मिली थी। टोक्यो ओलिंपिक में भी कांस्य पदक जीतने से पहले पूल मैच में भारत को आस्ट्रेलिया ने 7-1 से हराया था। गोलकीपर पी आर श्रीजेश , कप्तान हरमनप्रीत सिंह समेत 11 खिलाड़ी टोक्यो की टीम में थे और पेरिस में मिली जीत से उन्होंने राहत की सांस ली होगी। ओलिंपिक की बात करें तो भारत इस मैच से पहले 11 मैचों में सिर्फ तीन बार आस्ट्रेलिया को हरा सका था और सिडनी ओलिंपिक 2000 में पूल मैच 2-2 से ड्रा खेला था। वहीं विश्व कप में भारत को आस्ट्रेलिया पर एकमात्र जीत 1978 में ब्यूनस आयर्स में मिली है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed