IND vs AUS: सेमीफाइनल में स्थान पक्का करने के लिए अब भारत की आस्ट्रेलिया को हराने की बारी

सेंट लूसिया, बीएनएम न्यूज : IND vs AUS: रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम सोमवार को जब टी-20 विश्व कप सुपर-8 के अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध उतरेगी तो उसके जहन में 19 नवंबर 2023 की हार की टीस ताजा होगी। इसी दिन अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार वनडे विश्व कप ट्राफी जीती थी। अफगानिस्तान से मिली अप्रत्याशित हार के बाद अब आस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल की राह बहुत मुश्किल हो गई है। अगर रोहित की सेना यहां जीत दर्ज कर लेती है तो आस्ट्रेलिया टी-20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी। अफगानिस्तान ने तो वनडे विश्व कप ग्रुप चरण में आस्ट्रेलिया से मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया और अब भारतीय टीम की बारी है कंगारुओं से हार का हिसाब बराबर करने की।

‘अजेय’ है भारत

इस टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है। ग्रुप चरण में पाकिस्तान, आयरलैंड और अमेरिका को हराने के बाद सुपर-8 में उसने अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया है। अफगानिस्तान के विरुद्ध भारतीय बल्लेबाज पूरे रंग में दिखे, हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने भी अहम पारी खेलकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। तीसरे नंबर पर उतरे रिषभ पंत रिवर्स हिट लगाने के चक्कर में अक्सर विकेट गंवा रहे हैं और उन्हें इस कमी से पार पाना होगा।

इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे सकारात्मक बात हार्दिक पांड्या का आलराउंड प्रदर्शन रही है जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से दम दिखाया है। कुलदीप यादव की फिरकी भी कैरेबियाई पिचों पर असरदार साबित हो रही है। तीन सुपर आठ मैच एक-एक दिन के अंतर पर खेलने की दशा में टीम प्रबंधन खिलाड़ियों को रोटेट कर सकता था लेकिन इसकी संभावना नहीं दिख रही। शनिवार की रात यहां पहुंची भारतीय टीम ने अभ्यास नहीं किया। डेरेन सैमी स्टेडियम पर यह दूसरा दिन का मैच होगा। दिन रात के मैचों में बड़े स्कोर बने हैं, लेकिन पिछले मैच में इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 164 रन के लक्ष्य पीछा नहीं कर सकी थी।

आस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल

आस्ट्रेलिया के लिए भारत के विरुद्ध सुपर-8 मुकाबला इतना आसान नहीं होने वाला है। आस्ट्रेलियाई टीम ने अफगानिस्तान से रात के समय में मैच खेला है और अब उसे चार्टर फ्लाइट से सेंट लूसिया पहुंचना होगा। यहां से करीब डेढ़ घंटे का सफर कर होटल पहुंचेगी और उसे आराम करने के लिए काफी कम समय मिलेगा। फिर उसे सुबह का मैच खेलने के लिए खिलाड़ियों को जल्द उठना होगा। आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के विरुद्ध बल्लेबाजी के ‘फ्लाप शो’ के बाद काफी सुधार करना होगा। इस मुकाबले में आस्ट्रेलिया का क्षेत्ररक्षण में लचर प्रदर्शन भी हैरान करने वाला था। यह देखना रोचक होगा कि कोहली लेग स्पिनर एडम जांपा का सामना कैसे करते हैं।

सेमीफाइनल की दौड़ हुई रोमांचक

अफगानिस्तान की जीत ने सेमीफाइनल की दौड़ को रोमांचक बना दिया है। ग्रुप-1 में भारतीय टीम चार अंकों और 2.425 के नेट रन रेट के साथ तालिका में शीर्ष पर है, जो उन्हें सेमीफाइनल में प्रवेश करने का प्रमुख दावेदार बनाता है। सोमवार को सेंट लूसिया में आस्ट्रेलिया पर जीत उसे सेमीफाइनल में पहुंचा देगी। आस्ट्रेलिया की हालात बेहद खराब हैं क्योंकि वह दो अंक पर है और अफगानिस्तान से हार के बाद उसका नेट रन रेट +0.223 हो गया है। भारत के विरुद्ध जीत से आस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बन जाएगी।

ये सेमीफाइल का गणित

अगर आस्ट्रेलिया हारती है अफगानिस्तान अपने अंतिम सुपर आठ मैच में बांग्लादेश को हरा देता है तो राशिद खान की टीम अंतिम चार के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर भारत दिन की शुरुआत में आस्ट्रेलिया को हरा देता है तो उनका काम आसान हो सकता है, जिससे उन्हें यह जानने में मदद मिलेगी कि सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें बांग्लादेश को कितने अंतर से हराना होगा। अगर बांग्लादेश अफगानिस्तान को हरा देती है तो आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के लिए भी अंतिम चार के द्वार खुले रहेंगे।

भारत की टीम

 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्रा सिंह चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

 

आस्ट्रेलिया की टीम

 

मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैरमन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जांपा।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed