IND vs END Test: धर्मशाला में सौंवां टेस्ट खेलने को तैयार अश्विन और बेयरस्टो, भारत के दिग्गज स्पिनर ने किस सीरिज को बताया अपने करियर का निर्णायक मोड़

धर्मशाला, BNM News: IND vs END Test: भारत और इंग्लैंड की टीमें गुरुवार से जब धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी तो दो खिलाड़ियों के लिए ये बहुत बड़ा पल होगा। भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) का यह 100वां टेस्ट मैच होगा। यह चौथा अवसर होगा जब दो खिलाड़ी एक साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलते दिखेंगे। यह केवल दूसरा मौका होगा जब प्रतिद्वंद्वी टीमों के दो खिलाड़ी एक ही मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त प्राप्त कर चुका है।
मेरी तैयारी में कोई बदलाव नहीं
भारतीय टीम के दिग्गज आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत हर हाल में यह मैच जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने उतरेगी। हालांकि धर्मशाला के सर्द मौसम के अनुसार खुद को ढालने में बहुत कम समय है लेकिन इसके बावजूद टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी और जीतेगी। अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट के बारे में कहा कि यह बड़ा अवसर है, लेकिन इससे मेरी तैयारी में कोई बदलाव नहीं आया है। हमें हर हाल में टेस्ट मैच जीतना है। अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज मेरे लिए निर्णायक मोड़ थी। इसने मुझे बताया कि मुझे कहां सुधार करना है। यह टेस्ट न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे परिवार के लिए भी महत्वपूर्ण पड़ाव है।
100वां टेस्ट मैच खेलना यादगार व्यक्तिगत उपलब्धि
वहीं, इंग्लिश टीम के बल्लेबाज जानी बेयरस्टो ने धर्मशाला मैदान की आउटफील्ड और पिच को बेहतर बताते हुए कहा कि यहां के परिस्थितियां हमारे लिए अच्छी हैं और निश्चित रूप से हम पांचवां टेस्ट मैच जीतेंगे। इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज ने कहा कि यहां 100वां टेस्ट मैच खेलना यादगार व्यक्तिगत उपलब्धि होगी। इससे पहले, दोनों टीमों ने मंगलवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। सुबह इंग्लैंड की टीम कप्तान बेन स्टोक्स व कोच के साथ मैदान में अभ्यास के लिए पहुंची। इंग्लैंड टीम का अभ्यास सत्र पूरा होने के बाद दोपहर को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ की उपस्थिति में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के साथ अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान मोहम्मद सिराज व रवींद्र जडेजा ने सबसे पहले नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अभ्यास किया।
कब-कब खिलाड़ी साथ खेले 100वां टेस्ट
अश्विन और बेयरस्टो से पहले 2013 में पर्थ में इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में एलिस्टर कुक और माइकल क्लार्क ने टेस्ट मैचों का सैंकड़ा एक साथ पूरा किया था। वहीं, 2000 में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन और एलेक स्टीवर्ट ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को प्राप्त किया था। वहीं, 2006 में दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, शान पोलाक और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच में अपना-अपना 100 वां टेस्ट खेला था। इस एकमात्र अवसर है जब तीन खिलाड़ियों ने एक ही मैच में अपना 100वां टेस्ट खेला था।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन