IND Vs NZ Semi-Final: भारत की सेमीफाइनल में जीत है पक्की, इस रिकॉर्ड को देख न्यूजीलैंड के पसीने छूट रहे होंगे

मुंबई, एजेंसी: वर्ल्ड कप 2023 में पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है। लीग स्टेज में भी ये दोनों धर्मशाला में एक दूसरे से टकराई थी, जिसमें भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की। वहीं अब दोनों की टक्कर सेमीफाइनल में होने जा रही है। वनडे विश्व कप के इतिहास में ये दोनों टीमें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में भिड़ रही हैं। 2019 वनडे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ था और न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। आईसीसी वनडे विश्व कप में हालांकि टीम इंडिया का पिछला रिकॉर्ड कुछ खास नहीं था, लेकिन 20 साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार भारत ने न्यूजीलैंड को पटक ही दिया।

हालांकि, इसके बावजूद घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। ऐसे में एक बार फिर से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ फेवरेट बनती हुई दिख रही है। भारत के खिलाफ उसके घर में न्यूजीलैंड की टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है। ऐसे में अब रोहित शर्मा की कोशिश की होगी कि वह सेमीफाइनल में भी जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड को और बेहतर करें।

भारत में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

आईसीसी वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर उसके खिलाफ पहली बार 1987 में टकराई थी। 1987 विश्व कप में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 16 रन से जीत हासिल की थी। इसी विश्व कप में दोनों टीमों के बीच दूसरी बार टक्कर हुई। इस मैच में सुनील गावस्कर ने शतक ठोका था और तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लिए और हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी थी।

वहीं विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड ते बीच तीसरी टक्कर इसी साल धर्मशाला में हुई, जिसमें उसने 4 विकेट से दमदार जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड को देखकर जरूर न्यूजीलैंड के पसीने छूट रहे होंगे।

विश्व कप में क्या है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

इसमें कोई शक नहीं है कि न्यूजीलैंड एक मजबूत टीम है। भारतीय टीम किसी भी सूरत में कीवी टीम को कोई मौका नहीं देना चाहेगी। अगर बात करें विश्व कप में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत की तो कुल 9 बार दोनों एक दूसरे से टकराई है। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने पांच मैचों में जीत हासिल की है, जबकि भारत को सिर्फ चार मौकों पर ही सफलता मिली है। ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह इन आंकड़ों को बराबरी पर लाए।

न्यूजीलैंड की टीम में हो सकता है बदलाव

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में बदलाव की संभावना कम है। रचिन और कॉन्वे का ओपनिंग करना तय है और तीसरे नंबर पर कप्तान विलियम्सन खेलेंगे। चौथे नंबर पर डेरिल मिचेल और पांचवें नंबर पर लाथम की जगह भी पक्की है। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन और साउदी का खेलना तय है। सैंटनर एक छोर से स्पिन की बागडोर संभालेंगे। ऐसे में मार्क चैपमैन की जगह जेम्स नीशम या ईश सोढ़ी को मौका दिया जा सकता है। नीशम बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, वह विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी तेज गेंदबाज भी हैं। वहीं, सोढ़ी अच्छे स्पिनर हैं और भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। अगर कीवी टीम पहले गेंदबाजी करती है तो सोढ़ी को मौका दिया जा सकता है। वहीं, बाद में गेंदबाजी करने पर नीशम खेल सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन।

You may have missed