IND vs PAK : एशिया कप में महिला टीम इंडिया का शानदार जीत से आगाज, पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, स्मृति-शेफाली की जोरदार बैटिंग

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Women Asia Cup 2024 Highlights: कप्तान हरमनप्रीत की अगुआई में भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के अपने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर दमदार शुरुआत की। शुक्रवार को दांबुला में हुए मैच में पाकिस्तानी टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हालांकि, भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के कारण पूरी टीम 19.2 ओवर में ही 108 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दीप्ति ने तीन और रेणुका, पूजा व श्रेयांका ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति और शेफाली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 14.1 ओवर में ही तीन विकेट पर जीत प्राप्त लिया।

आगामी विश्व कप के लिए टूर्नामेंट महत्वपूर्ण

 

भारतीय महिला टीम टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी है। साथ ही अक्बूटर में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय बेटियों ने शानदार शुरुआत कर अपने इरादे मजबूत कर दिए हैं। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है जिसने चार में से तीन टी-20 खिताब और चारों बार 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है। महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं। उसने 2022 में फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। इससे पहले, पाकिस्तान के विरुद्ध भारत ने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही हरमनप्रीत ने जीत के क्रम को आगे बढ़ा दिया है।

रंग में दिख रही है टीम

 

भारतीय महिला टीम पूरी रंग में दिख रही है। गेंदबाजों ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान भी अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाया था। साथ ही स्मृति और शेफाली की प्रारंभिक जोड़ी ने भी हाल के मैचों में अद्भुत लय प्राप्त कर ली है। शुक्रवार को एक बार फिर दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। इस दौरान स्मृति (45) और शेफाली (40) ने धुआंधार बल्लेबाजी की।

 

स्कोर बोर्ड : भारत बनाम पाकिस्तान

टास : पाकिस्तान (बल्लेबाजी)
परिणाम : भारत सात विकेट से जीता
————-
पाकिस्तान : 108 (19.2 ओवर)

रन, गेंद, 4/6

 

गुल का. हरमनप्रीत बो. पूजा 05, 05, 1/0
मुबीना का. जेमिमा बो. पूजा 11, 11, 2/0
अमीन का. राधा बो. रेणुका 25, 35, 3/0
आलिया का. जेमिमा बो. श्रेयंका 06, 11, 1/0
निदा का. हेमलता बो. दीप्ति 08, 11, 0/0
तुबा का. राधा बो. दीप्ति 22, 19, 3/0
फातिमा अविजित 22, 16, 1/2
सईदा रन आउट 02, 03, 0/0
नशरा का. रिचा बो. दीप्ति 00, 01, 0/0
सादिया इकबाल बो. श्रेयंका 00, 04, 0/0
अतिरिक्त : 7 (लेबा-3, वा-3, नोबा-1)

गेंदबाजी

 

रेणुका सिंह 4-0-14-2
पूजा वस्त्राकर 4-0-31-2
दीप्ति शर्मा 4-0-20-3
राधा यादव 4-0-26-0
श्रेयंका पाटिल 3.2-0-14-2

भारत : 109/3 (14.1 ओवर)

रन, गेंद, 4/6

शेफाली बो. सईदा 40, 29, 6/1
मंधाना का. अलीजा बो. सईदा 45, 31, 9/0
हेमलता का. तुबा बो. नशरा 14, 11, 3/0
हरमनप्रीत अविजित 05, 11, 0/0
जेमिमा अविजित 03, 03, 0/0
अतिरिक्त : 2 (लेबा-1, वा-1)

गेंदबाजी

सादिया इकबाल 2.1-0-18-0
फातिमा सना 2-0-15-0
निदा डार 1-0-10-0
तुबा हसन 2-0-36-0
नशरा हसन 4-0-20-1
सईदा शाह 3-0-9-2

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed