IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सबसे कम स्कोर पर समेटा, मोहम्मद सिराज के करियर का बेस्ट प्रदर्शन

नई दिल्ली, BNM News। IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। भारतीय गेंदबाजों ने मैच के पहले दिन लंच ब्रेक से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम का बोरिया बिस्तर बांध दिया। पहले टेस्ट में भारत को पारी से हराने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरे टेस्ट में 55 रन पर ढेर हो गई। यह भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का सबसे छोटा स्कोर है।

भारत की टीम में दो बदलाव

 

दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में समेटने में मोहम्मद सिराज ने सबसे अहम भूमिका निभाई। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी सिराज का अच्छा साथ दिया। भारतीय टीम सीरीज का पहला टेस्ट मैच हार चुकी है। ऐसे में उसके लिए केपटाउन में खेला जा रहा टेस्ट मैच करो या मरो का मुकाबला हो गया है। आज के मुकाबले में भारत ने दो बदलाव किए। अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा और शार्दूल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को लाया गया।

दक्षिण अफ्रीका के अरमानों पर पानी फेरा

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से केपटाउन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है, लेकिन मोहम्मद सिराज ने डीन एल्गर और दक्षिण अफ्रीका के अरमानों पर पानी फेर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट 5 रन के स्कोर पर गंवाया और देखते ही देखते उसका स्कोर 6 विकेट पर 34 रन हो गया। इनमें से 5 विकेट अकेले मोहम्मद सिराज ने झटके।

23.2 ओवर ही मैदान पर रहे अफ्रीकी बल्लेबाज

मोहम्मद सिराज यहीं नहीं थमे और उन्होंने एक और विकेट झटका। जसप्रीत बुमराह ने अपने जूनियर साथी सिराज का अच्छा साथ दिया और 2 विकेट झटके। मुकेश कुमार ने 2 विकेट लेकर वापसी का जश्न मनाया। आखिरी विकेट मुकेश के नाम रहा। दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 23.2 ओवर ही मैदान पर टिक सकी।

 

You may have missed