IND vs SA: सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर केएल राहुल ने लगाया शानदार शतक, बनाए ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली, BNM News। सेंचुरियन में जब टीम इंडिया के एक से बढ़कर एक बल्लेबाज पवेलियन की राह पकड़ रहे थे तो उस वक्त एक ही खिलाड़ी था, जिसने टीम इंडिया की लाज बचाई। यहां केएल राहुल ने मुश्किल पिच पर शायद अपने करियर की सबसे शानदार टेस्ट पारी खेली। राहुल ने साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों का जबरदस्त अंदाज सामना किया। उनके बल्ले से महज 137 गेंदों में 101 रन निकले, जिस विकेट पर बल्लेबाजों के लिए खड़ा तक रहना मुश्किल था वहीं राहुल ने 70 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। राहुल ने अपने अपना अर्धशतक और शतक छक्का लगाकर पूरा किया। उन्होंने शार्दूल ठाकुर और निचले क्रम के बल्लेबाजों से शानदार साझेदारी की।

केएल राहुल का कमाल

राहुल पूरी पारी में आक्रामक नजर आए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला यह बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर जमकर टूट। उसने अपनी पारी में 14 चौके और 4 जबरदस्त छक्के लगाए। राहुल ने टेस्ट करियर का 8वां शतक जमाया। इसमें से 5 शतक उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, सीरीज जीतने के लिए भाग्य की भी जरूरत होगी

राहुल ने अपने शतक के दौरान 4 बड़े मुकाम हासिल किए

-केएल राहुल पहली बार बतौर विकेटकीपर टेस्ट मैच खेलने उतरे और पहली ही पारी में उन्होंने शतक ठोकने का कारनामा किया है।
-केएल राहुल भारत के दूसरे विकेटकीपर हैं, जिसके बल्ले से दक्षिण अफ्रीकी देशों में टेस्ट शतक निकला है। इससे पहले ये कारनामा ऋषभ पंत ने किया था।
-केएल राहुल दुनिया के पहले विदेशी बल्लेबाज हैं, जिसने सेंचुरियन में दो टेस्ट शतक लगाए हैं। राहुल ने इससे पहले 2021 में सेंचुरियन में ही 123 रनों की पारी खेली थी।
-केएल राहुल ने बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) को 2 शतक ठोकने का कारनामा किया है। जब पिछली बार राहुल दक्षिण अफ्रीका गए थे तो उस दौरान भी उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट पर शतक जमाया था.

You may have missed