IND vs SA T20: सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के बाद चला कुलदीप का जादू, सीरिज हुई बराबर

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। India Vs South Africa 3rd T20 : सूर्य कुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी और कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाजी से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गई। सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही टीम इंडिया ने जोहानसबर्ग में खेले गए आखिरी मैच में जबरदस्त अंदाज में 106 रनों से जीत दर्ज की। कप्तान सूर्यकुमार यादव के चौथे टी20 शतक और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का दमदार स्कोर खड़ा किया था। फिर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने साउथ अफ्रीकी के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 95 रनों पर आऊट हो गई। इसके साथ भारतीय टीम ने 106 रनों के रिकॉर्ड रनों से दक्षिण अफ्रीका को पराजित किया।

हर मोर्चे पर भारी पड़ी टीम इंडिया

जोहानसबर्ग में गुरुवार को खेले गए सीरीज के इस आखिरी मैच में टीम इंडिया हर मोर्चे पर दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ी। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शुरुआती 2 ओवरों में ही तेजी से 29 रन जोड़कर बड़े स्कोर की बुनियाद रखी थी। हालांकि तीसरे ओवर में ही केशव महाराज की लगातार गेंदों पर शुभमन गिल और तिलक वर्मा आउट हो गए।

सूर्यकुमार का विस्फोटक शतक

उसके बाद यशस्वी जायसवाल (60) ने तेजी से अर्धशतक पूरा किया। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव शुरुआत में धीमे नजर आए, लेकिन 13वें ओवर में 3 छक्के और 1 चौका जमाकर अर्धशतक पूरा करते ही सूर्य 360 के रंग में लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (100 रन, 56 गेंद, 7 चौके, 8 छक्के) का जलवा देखने को मिला। भारतीय कप्तान सूर्य ने 20 वें ओवर में टी20 मैच का चौथा शतक जमाया। इस तरह उन्होंने रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके रिंकू सिंह ने 14, जीतेश शर्मा ने 4, रवींद्र जडेजा ने 4 और मोहम्मद सिराज ने दो रनों को योगदान दिया

कुलदीप के स्पिन को पढ़ने में दक्षिण अफ्रीका नाकाम

जोहानसबर्ग में उम्मीद थी कि दक्षिण अफ्रीकी टीम मुकाबले में कड़ी टक्कर देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मोहम्मद सिराज का पहला ही ओवर मेडन रहा, जबकि दूसरे ओवर में ही मुकेश कुमार ने मैथ्यू ब्रीत्जके को बोल्ड कर दिया। इसके बाद तो एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और 10वें ओवर तक ही सिर्फ 75 रन पर 5 विकेट गिर गए।

आखिरी 5 विकेट सिर्फ 20 रनों पर गिर गए

इसके बाद तो अगले 20 रनों पर साउथ अफ्रीका के बचे हुए 5 विकेट भी गिर गए और इसमें सबसे बड़ा योगदान स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का रहा। अपना 29वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप ने सिर्फ 2.5 ओवरों में ही 17 रन देकर साउथ अफ्रीका के 5 विकेट अपने नाम किए। कुलदीप ने 14वें ओवर में ही आखिरी 3 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को 95 रनों पर समेट दिया। डेविड मिलर (35) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे. आठ बल्लेबाज दहाई का अंक पार नहीं कर सके। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी 2 विकेट, मुकेश और अर्शदीप ने 1-1 विकेट हासिल हासिल किए।

You may have missed