IND vs SL T20 : गौतम गंभीर-सूर्यकुमार यादव युग में पहली सीरीज जीत, भारत ने दूसरे टी-20 मैच में सात विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : IND vs SL T20: टी-20 क्रिकेट में गंभीर-सूर्य युग में भारतीय टीम ने श्रीलंका को वर्षा से बाधित दूसरे टी-20 मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है यानी कोच-कप्तान की नई जोड़ी ने पहली सीरीज अपने नाम की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाए थे। भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पहले ही ओवर में वर्षा के कारण मैच रोकना पड़ा और जब मैच शुरू हुआ तो भारत को डकवर्थ लुइस पद्धति के कारण आठ ओवर में 78 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। जिसे टीम ने यशस्वी जायसवाल (30), सूर्यकुमार (26) और हार्दिक (22) ने केवल 6.3 ओवर में 81 रन बनाकर टीम को दूसरी जीत दिला दी। तीन विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई प्लेयर आफ द मैच चुने गए।

Image

लक्ष्य का पीछा करने में भारत को परेशानी नहीं हुई, लेकिन शुभमन गिल की जगह खेल रहे संजू बगैर खाता खोले आउट हुए। इसके बाद मोर्चा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने संभाला। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 19 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी की। हालांकि, पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मथीशा पथिराना ने उन्हें दासुन शनाका के हाथों कैच करा दिया। वह 12 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या ने जायसवाल के साथ 14 रनों की साझेदारी निभाई जिसे हसरंगा ने तोड़ा। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को आउट किया। वह 15 गेंदों में 30 रनों की पारी खेलकर लौटे। वहीं, हार्दिक पांड्या नौ गेंदों में 22 रन और ऋषभ पंत दो रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए तीक्षणा, हसरंगा और पथिराना ने एक-एक विकेट चटकाया।

Image

 

परेरा के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों ने कराई वापसी

 

भारतीय क्रिकेट टीम ने गंभीर-सूर्य युग की जीत के साथ शुरुआत करने के बाद दूसरे मैच में भी अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया। रविवार को पल्लेकेले में हुए दूसरे टी-20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान के निर्णय को सही साबित करते हुए गेंदबाजों ने एक बार फिर पहले मैच की तरह ही श्रीलंका की शुरुआती साझेदारी के बाद मैच में भारत की वापसी करा दी। श्रीलंका ने कुसल परेरा की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को 161 रनों का लक्ष्य दिया। इस दौरान रवि बिश्नोई ने सर्वाधिक तीन, अक्षर-हार्दिक-अर्शदीप ने दो-दो विकेट झटके।

Image

31 रनों के भीतर गंवाए सात विकेट

 

श्रीलंकाई ओपनर पाथुम निसांका ने एक बार टीम का दायित्व उठाते हुए 32 रनों की पारी खेली, परंतु उनके आउट होने के बाद टीम एक बार फिर लड़खड़ा गई। इस दौरान कुसल परेरा ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा, लेकिन हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में उन्हें और उनके साथ खेल रहे कमिंदु को पवेलियन की राह दिखा दी। बिश्नोई ने भी निसांका के बाद शनाका और हसरंगा को आउट कर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत करा दी। 15 ओवर में एक समय श्रीलंका का स्कोर 130 रन पर केवल दो विकेट था, परंतु इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने 31 रनों के भीतर श्रीलंका के सात बल्लेबाजों की वापसी करा मैच को भारत के गिरफ्त में कर दिया।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?

You may have missed