हरियाणा की मनु भाकर ने टोक्यो के आंसुओं को पेरिस में जश्न में बदला, 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य जीता, पीएम मोदी ने दी बधाई
चेटेरोक्स, प्रेट्र : तीन वर्ष पहले टोक्यो में अपने पहले ओलिंपिक में पिस्टल में खराबी आने के कारण निशानेबाजी रेंज से रोते हुए निकली हरियाणा के झज्जर की मनु भाकर ने जुझारूपन और जीवटता की नई परिभाषा लिखते हुए पेरिस में कांस्य पदक जीतकर उन सभी जख्मों पर मरहम लगाया और हर खिलाड़ी के लिए एक नजीर भी बन गईं। टोक्यो ओलिंपिक के बाद कुछ दिन अवसाद में रहीं मनु ने करीब एक महीने तक पिस्टल नहीं उठाई। लेकिन फिर उस बुरे अनुभव को ही अपनी प्रेरणा बनाया और पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल में कांसा जीतकर इतिहास रच दिया।
Prime Minister Shri @narendramodi Ji speaks to Olympic Medalist @realmanubhaker and congratulated on her on winning India’s first Olympic Medal at #Paris2024 https://t.co/ViS32S34ag pic.twitter.com/YuhoaraHNh
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 28, 2024
पीएम ने फोन पर मनु से की बात
पदक जीतने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने फोन पर मनु भाकर का अभिनंदन करते हुए उनको बधाई दी और कहा कि, मैं आपके पदक की खबर सुनने के बाद बहुत आनंदित हूं। आप केवल 0.1 अंक से रजत से चूक गईं, लेकिन आपने कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। आप भारत की पहली महिला हैं, जो ओलिंपिक निशानेबाजी में पदक लेकर आई हैं। मेरी ओर से आपको बहुत बधाई है। टोक्यो ओलिंपिक में आपकी पिस्टल ने आपके साथ दगा कर दिया, लेकिन इस बार आपने सारी कमियों को पूरा कर दिया। इस जीत ने आपका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप आने वाले मैचों में अच्छा करेंगी। प्रधानमंत्री ने मनु भाकर से साथी खिलाड़ियों का हालचाल भी जाना और पेरिस की व्यवस्थाओं के बारे में भी पूछा। इस पर मनु भाकर ने कहा कि सभी खिलाड़ी खुश हैं और आपको नमस्ते कह रहे हैं।
Winning this medal is a dream come true, not just for me but for everyone who has supported me. I am deeply grateful to the NRAI, SAI, Ministry of Youth Affairs & Sports, Coach Jaspal Rana sir, Haryana government and OGQ. I dedicate this victory to my country for their incredible… pic.twitter.com/hnzGjNwUhv
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) July 28, 2024
0.1 अंक से सिल्वर जीतने से चूकी
रविवार को कांटे के फाइनल में जब तीसरे स्थान के लिए मनु भाकर के नाम की घोषणा हुई तो उनके चेहरे पर सुकून की एक मुस्कान थी और एक कसक भी कि 0.1 अंक और होते तो पदक का रंग कुछ और होता। लेकिन ओलिंपिक पदक तो ओलंपिक पदक है। ये इसलिए भी अहम है क्योंकि 2012 लंदन ओलिंपिक के बाद भारतीय निशानेबाजों के हाथ ओलिंपिक में खाली ही रहे थे।
जसपाल राणा की अहम भूमिका
अपनी गर्दन के पीछे ‘स्टिल आई राइज’ का टैटू बनवाने वाली मनु की इस सफलता की कहानी उनके गुरु पिस्टल किंग जसपाल राणा के जिक्र के बिना अधूरी रहेगी। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में दर्जनों पदक जीत चुके पिस्टल निशानेबाजी के महारथी राणा के साथ मनु का खट्टा-मीठा रिश्ता रहा है। वह 2018 एशियाई खेलों से पहले मनु के कोच बने और उनके मार्गदर्शन में मनु ने सीनियर विश्व कप के दस पदक (2018 से 2021) जीते। टोक्यो ओलिंपिक से पहले मार्च 2021 में मनमुटाव के कारण दोनों अलग हो गए थे। पिछले साल मनु ने एक बार फिर राणा के साथ जुड़ने का निर्णय किया और इन दोनों की जुगलबंदी का परिणाम सबके सामने है। एक खिलाड़ी के तौर पर जसपाल राणा 1996 के अटलांटा ओलिंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में नहीं पहुंच सके थे लेकिन एक गुरु के रूप में उन्होंने यह उपलब्धि प्राप्त करके अपने करियर को भी संपूर्ण कर लिया।
जानें किसने क्या कहा
पूर्व ओलिंपिक चैंपियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा कि पेरिस में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु को हार्दिक बधाई! आपकी अथक लगन, कड़ी मेहनत और जुनून ने वाकई रंग दिखाया है। आपके कौशल और दृढ़ संकल्प को देखना अविश्वसनीय है, यह उपलब्धि आपकी दृढ़ता और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। चमकती रहो, मनु’
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला पदक दिलाने के लिए मनु भाकर को हार्दिक बधाई। आपके शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ा दी है। आपकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।’
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘कांस्य जीतने के लिए मनु भाकर को बधाई। मनु ओलिंपिक में पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज हैं। हमारी बेटियों ने पेरिस में हमें शानदार शुरुआत दी है। अभी और कई पदक आने बाकी हैं।’
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि ‘पूरे देश के लिए गर्व का पल। मनु ने भारत के लिए पहला पदक जीता। मनु आपको बधाई। आपने कौशल और समर्पण दिखाया है और आप ओलिंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला निशानेबाज बनीं।’
पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ‘पेरिस में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर बधाई। टोक्यो में दिल टूटने के बाद आपने पेरिस में अपार शक्ति और दृढ़संकल्प दिखाया और भारत को गौरवान्वित किया।’
ओलिंपिक में भारतीय निशानेबाजों के पदक
ओलिंपिक, निशानेबाज, पदक
2008 बीजिंग, अभिनव बिंद्रा, स्वर्ण
2012 लंदन, विजय कुमार, रजत
2012 लंदन, गगन नारंग, कांस्य
2024 पेरिस, मनु भाकर, कांस्य
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन