IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक से भारत ने सीरीज में की दमदार वापसी, जिंबाब्‍वे को विशाल अंतर से हराया

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : IND vs ZIM: आइपीएल में अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के मन में डर पैदा करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भारतीय टीम के लिए पदार्पण आशानुरूप नहीं रहा था और वह शनिवार को जिंबाब्वे के विरुद्ध शून्य पर आउट हुए, लेकिन हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर रविवार को भारतीय टीम जब दूसरे टी-20 मुकाबले में उतरी तो प्रशंसकों को अभिषेक के बल्ले से वही आइपीएल वाली तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। अपना दूसरा ही मैच खेल रहे अभिषेक ने केवल 46 गेंदों में शतक ठोक डाला, जिसके दम पर भारत ने जिंबाब्वे के विरुद्ध दो विकेट पर 234 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। यह जिंबाब्वे के विरुद्ध टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर है। अभिषेक के अलावा रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 77 और रिंकू सिंह ने 22 गेंदों में नाबाद 48 रनों की पारी खेली। जिंबाब्वे की टीम इतने बड़े लक्ष्य के बोझ में दब गई और उसके बल्लेबाज 18.4 ओवर में केवल 134 रन ही जोड़ सके। भारत ने यह मैच 100 रन से अपने नाम कर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। अभिषेक को उनकी पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

Image

छक्के से पारी की शुरुआत, छक्के से अर्धशतक और छक्के से ही पूरा किया शतक

 

अभिषेक ने इस मैच में ब्रायन बेनेट की गेंद पर छक्के के साथ अपना खाता खोला। इतना ही नहीं उन्होंने अर्धशतक भी छक्के के साथ ही पूरा किया और शतक पूरा करने के लिए भी उन्होंने छक्का ही जड़ा। इसके साथ ही यह खब्बू बल्लेबाज भारत के लिए सबसे कम पारियों में टी-20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गया। अभिषेक ने अपनी शतकीय पारी में आठ छक्के और सात चौके जड़े, लेकिन अगली ही गेंद पर वह आउट हो गए। अभिषेक इस प्रारूप में सबसे तेज शतक लगाने केएल राहुल के साथ संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बने हैं। केएल राहुल ने भी 46 गेंदों में शतक ठोका था। वहीं, रोहित शर्मा के नाम इस प्रारूप में में भारत के लिए सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड है। रोहित ने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के विरुद्ध केवल 35 गेंदों में शतक लगाया था। दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 45 गेंदों में शतक पूरा किया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की ओर से शतक लगाने वाले नौवें बल्लेबाज बन गए।

Image

जीवनदान मिलने के बाद मचाई तबाही

 

अभिषेक जब 27 रन पर थे, तब हेमिल्टन मसाकाद्जा ने उनका कैच टपका दिया। इसके बाद पंजाब के इस बल्लेबाज ने रुकने का नाम ही नहीं लिया और डियाने मेयर्स के ओवर में उन्होंने 28 रन कूटकर अपना अर्धशतक पूरा किया। जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा की गेंद पर इनसाइट आउट पर लगाया गया छक्का उनकी पारी का सबसे आकर्षक शाट था। जिस तरह अभिषेक ने गियर बदला, वो उनकी पारी की विशेषता रही। भारतीय टीम शुरुआती 10 ओवर में 74 रन ही बना पाई थी, लेकिन अगले पांच ओवर में अभिषेक की घातक बल्लेबाजी ने भारत ने 78 रन कूट डाले। आउट होने से पहले अभिषेक ने रुतुराज के साथ दूसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। अंतिम पांच ओवर में रुतुराज और रिंकू ने मोर्चा संभाला और जिंबाब्वे के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रिंकू ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से केवल 22 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली और पांच छक्के लगाए। वहीं रुतुराज भी 47 गेंदों मे 11 चौके और एक छक्का लगाकर 77 रन बनाकर अविजित लौटे।

Image

इसके बाद आवेश खान की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने जिंबाब्वे के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का अवसर ही नहीं दिया। ब्रायन बेनेट कुछ आकर्षक शाट खेलते हुए 2.6 ओवर में 40 रन जोड़ डाले थे, लेकिन उनके आउट होने के बाद मेहमान बल्लेबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। वेस्ले मधवेरे ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। आवेश और मुकेश ने तीन-तीन, जबकि रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिए।

टी-20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय

 

21 वर्ष 279 दिन, यशस्वी जायसवाल, बनाम नेपाल, 2023
23 वर्ष 146 दिन, शुभमन गिल, बनाम न्यूजीलैंड, 2023
23 वर्ष 156 दिन, सुरेश रैना, बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2010
23 वर्ष 307 दिन, अभिषेक शर्मा, बनाम जिंबाब्वे, 2024

भारत के लिए सबसे कम पारियों में टी-20 शतक

 

पारी, बल्लेबाज
2, अभिषेक शर्मा
3, दीपक हुड्डा
4, केएल राहुल

भारत के लिए सबसे तेज टी-20 शतक

 

गेंद, बल्लेबाज, बनाम, वर्ष
35, रोहित शर्मा, श्रीलंका, 2017
45, सूर्यकुमार यादव, श्रीलंका, 2023
46, केएल राहुल, वेस्टइंडीज, 2016
46, अभिषेक शर्मा, जिंबाब्वे, 2024

टी-20 पारी में अंतिम 10 ओवर में सर्वाधिक रन

रन, टीम, बनाम, वर्ष

160, भारत, जिंबाब्वे, 2024
159, श्रीलंका, केन्या, 2007
156, अफगानिस्तान, आयरलैंड, 2019
154, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, 2020

टी-20 में जिंबाब्वे की सबसे बड़ी हार (रन से)

रन, बनाम, स्थान, वर्ष
100, आस्ट्रेलिया, हरारे, 2018
100, भारत, हरारे, 2024
85, पाकिस्तान, हरारे, 2011
82, श्रीलंका, हंबनटोटा, 2012

– 234/2 का स्कोर जिंबाब्वे के विरुद्ध सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने 2018 में जिंबाब्वे के विरुद्ध 229/2 रन बनाए थे।
– 14 छक्के भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए, जो जिंबाब्वे के विरुद्ध टी-20 में एक पारी में दूसरा सबसे ज्यादा है। इससे पहले अफगानिस्तान ने 2019 में उसके विरुद्ध 15 छक्के लगाए थे

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन