Ind vs Zim: भारतीय टीम ने पांचवां मैच 42 रन से जीतकर 4-1 से सीरीज अपने नाम की, शिवम दुबे, संजू सैमसन, मुकेश कुमार और वाशिंगटन सुंदर चमके
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Ind vs Zim: रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास लेने बाद टी-20 प्रारूप में नए कप्तान शुभमन गिल की युवा भारतीय टीम ने जिंबाब्वे को पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में 42 रन से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की। टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी शामिल थे, जिन्हें पहली बार नीली जर्सी में खेलने का अवसर मिला था। जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर का भी मानना था कि भले ही इस टीम में युवा सितारें हैं, लेकिन यह टीम सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है और हुआ भी ऐसा ही। इस मैच में शिवम दुबे मैन आफ द मैच और वाशिंगटन सुंदर मैन आफ द सीरिज रहे।
शानदार वापसी
पहला मैच गंवाने के बाद इस युवा भारतीय टीम ने मेजबानों को वापसी का कोई अवसर ही नहीं दिया और अपनी पहली परीक्षा में सफल होकर दिखाया। हर मैच में भारत के लिए किसी न किसी खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया। दूसरे मैच में जहां अभिषेक ने केवल 47 गेंद में शतक जड़ा तो तीसरे मैच में कप्तान गिल व वाशिंगटन सुंदर ने जीत दिलाई। चौथे मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से रंग जमाया।
चला संजू का बल्ला
अंतिम मैच में जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी और जब पावरप्ले में ही भारत के तीन विकेट गिर गए तो लग रहा था कि भारतीय टीम का हाल पहले मैच जैसा न हो जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संजू ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को संकट से निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने पहले रियान पराग के साथ मिलकर पारी को संभाला और बाद में शिवम दुबे ने भी 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। सैमसन ने 45 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए। सैमसन ने पराग के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी। पराग ने 24 गेंदों पर 22 रन में एक छक्का लगाया। अंत में दुबे और रिंकू सिंह ने तेजी रन जोड़े। शिवम दुबे मात्र 12 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 26 रन बनाकर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रन आउट हुए। रिंकू सिंह ने नौ गेंदों पर एक छक्के के सहारे नाबाद 11 रन बनाकर भारत को 167 तक पहुंचाया।
पहली ही गेंद पर बने 13 रन
भारत ने मैच की पहली गेंद पर ही 13 रन बना लिए थे। दरअसल, पहला ओवर फेंकने आए रजा ने पहली नो बाल फेंकी, जिसे यशस्वी ने छक्के के लिए पहुंचाया। दूसरी गेंद पर उन्होंने फिर छक्का जड़ा और स्कोर बोर्ड पर एक गेंद पर 13 रन जुड़ चुके थे, लेकिन यशस्वी इसके तीन गेंद बाद ही बोल्ड हो गए। अभिषेक शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ने भी निराश किया।
मुकेश ने बिखेरी चमक
पिछले दो मैचों में अंतिम एकादश से बाहर रहे मुकेश कुमार को खलील की जगह इस मैच में उतारा और उन्होंने जिंबाब्वे के बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं दिया। पावरप्ले में ही मुकेश ने वेस्ले मधेवेरे और ब्रायन बेनेट को आउट किया तो अपने अंतिम ओवर में फराज अकरम व रिचर्ज नगरवा को पवेलियन भेजा। उनके अलावा दुबे ने भी दो विकेट लिए।
खिलाड़ियों ने भूख दिखाई
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि पहली हार के बाद हमने जो भूख दिखाई, वह देखने लायक थी। बहुत से खिलाड़ियों की उड़ानें लंबी थीं, वे परिस्थितियों के अभ्यस्त नहीं थे। जिस तरह से उन्होंने खुद को ढाला वह उल्लेखनीय था। मैं एशिया कप के लिए एक बार श्रीलंका गया था, वहां जाकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं।
सुंदर ने जीता प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब
शानदार प्रदर्शन के लिए वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 28 रन बनाए और आठ विकेट चटकाए। सुंदर ने कहा कि जीत के साथ सीरीज खत्म करना अच्छा है। पहले मैच के बाद मुझे लगा कि परिस्थितियां दक्षिण अफ्रीका के समान ही थीं क्योंकि इसमें काफी गति और उछाल था। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले काफी सीख मिली।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन