INDIA Alliance: अब महाराष्ट्र, तमिलनाडु में भी होगा सीट बंटवारे की घोषणा, कांग्रेस ने बढ़ाई पहल
नई दिल्ली, BNM News: Loksabha Election 2024: विपक्षी गठबंधन INDIA के दलों के साथ 2024 के चुनावी तालमेल को गति देने में जुटी कांग्रेस की महाराष्ट्र में भी सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन गई है। महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के घटक दलों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय होने के बाद कांग्रेस की ओर से साफ संकेत दिए गए हैं कि इसकी घोषणा अगले कुछ दिनों के भीतर कर दी जाएगी। तमिलनाडु में द्रमुक के साथ सीटों के बंटवारे की बातचीत भी अंतिम दौर में पहुंच गई है और कांग्रेस को यहां गठबंधन में किसी तरह की अड़चन की आशंका नहीं है। वहीं, बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन की उम्मीद पार्टी ने अभी भी नहीं छोड़ी है और इस बारे में कांग्रेस हाईकमान और ममता बनर्जी के स्तर पर संवाद का सिलसिला अभी जारी है।
आम आदमी पार्टी के साथ बनी सहमति
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का एलान होने के बाद आइएनडीआइए (INDIA) के अन्य सहयोगी दलों से तालमेल की गुत्थी सुलझाने में कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंक दी है। सपा के बाद गुरुवार को आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में लोकसभा सीट बंटवारे पर कांग्रेस की सहमति बन गई, जिसकी पुष्टि आप के कई नेताओं द्वारा भी अब की जा चुकी है। हालांकि आप-कांग्रेस के सीट बंटवारे के समझौते की औपचारिक घोषणा की अभी प्रतीक्षा है।
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए फार्मूला तय
कांग्रेस सूत्रों ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ सीट बंटवारे का फार्मूला तय हो जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी घोषणा में भी अब ज्यादा विलंब नहीं होगा। महाविकास आघाड़ी में शामिल इन तीनों दलों के बीच महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए जो फार्मूला तय हो रहा है उसमें कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी के खाते में लगभग बराबर-बराबर 18-20 सीटें आएंगी तो शरद पवार की राकांपा 8-9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। प्रकाश आंबेडकर, राजू शेट्टी जैसे नेताओं के साथ कुछ अन्य छोटी पार्टियों के लिए ये तीनों ही पार्टियां अपने खाते से सीटें देकर उनको विपक्षी गठबंधन की छतरी में लाएंगी। मुंबई में महाविकास आघाड़ी सीट बंटवारे की घोषणा होने के बाद अपनी पहली संयुक्त रैली की तैयारी भी कर रहा है। मुंबई में 13 मार्च को राहुल गांधी की समाप्त हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर प्रस्तावित रैली और महाविकास अघाड़ी की रैली को संयुक्त रैली में भी बदला जा सकता है।
तमिलनाडु में भी होगा बंटवारा
द्रमुक के साथ कांग्रेस का गठबंधन सबसे सहज माना जाता रहा है हालांकि दोनों के बीच एक-दो सीटों को लेकर अभी कशमकश जारी है। लेकिन कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि तमिलनाडु में सीट बंटवारे की चर्चा अंतिम दौर में है और अगले कुछ ही दिनों में इसकी घोषणा हो जाएगी। द्रमुक तमिलनाडु की 39 में से आठ सीटें कांग्रेस को देने के लिए तैयार है। इन आठों सीटों पर कांग्रेस के वर्तमान सांसद हैं। पिछली बार तमिलनाडु की नौ सीटों के साथ पुडडुचेरी की एकमात्र सीट समझौते में कांग्रेस को मिली थी।
तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन पर बातचीत जारी
कांग्रेस का पूरा जोर अधिक नहीं तो पिछले फार्मूले को कायम रखने पर है। पार्टी के एक वरिष्ठ रणनीतिकार ने कहा कि मुख्यमंत्री स्टालिन के कांग्रेस नेतृत्व से बेहतर रिश्ते हैं और सीट बंटवारे की घोषणा में अब केवल उचित समय का इंतजार रह गया है। तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन को लेकर सकारात्मक संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर बातचीत चल रही है और ऐसे में तालमेल की संभावनाएं कायम हैं। मालूम हो कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस को केवल दो सीटें देने की पेशकश की थी जिस पर वह सहमत नहीं हुई तो दीदी ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने की एकतरफा घोषणा पिछले महीने ही कर दी थी। बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ममता पर लगातार हमलावर रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस से गठबंधन का प्रयास छोड़ा नहीं है और राहुल गांधी ने भी कुछ मौकों पर ममता बनर्जी से बातचीत जारी रहने का बयान दिया था।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन