Hafiz Saeed: भारत ने पाकिस्तान से की हाफिज सईद के प्रत्यर्पण की मांग, पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है आतंकी

नई दिल्ली, एजेंसी: India Demanded Extradition Hafiz Saeed भारत ने पाकिस्तान से लश्कर ए तैयबा के संस्थापक और खूंखार आतंकी हाफिज सईदी को सौंपने की मांग की है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से ये खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने हाफिज सईद के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय से औपचारिक मांग की है। बता दें कि हाफिज सईद पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है।

पाकिस्‍तानी मीडिया का दावा है कि भारत ने कहा है कि हाफिज सईद पुलवामा में हुए आतंकी हमले का मास्‍टरमाइंड है। इस संबंध में मोदी सरकार ने पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय के सामने एक औपचारिक आवेदन भी दिया है। भारत की इस मांग के बाद अब पाकिस्‍तान की सरकार बुरा फंस गई है।

पाकिस्‍तानी मीडिया ने बताया कि पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय ने अभी न तो भारत के इस मांग की पुष्टि की है और न ही उसका खंडन किया है। भारत और पाकिस्‍तान के बीच अभी कोई प्रत्‍यर्पण समझौता नहीं है। पाकिस्‍तानी विश्‍लेषक और वरिष्‍ठ पत्रकार ऐजाज सईद के मुताबिक इस बात की कोई संभावना नहीं है कि चुनाव के ठीक पहले पाकिस्‍तान हाफिज सईद को प्रत्‍यर्पित करने का कोई कदम उठाएगा। उन्‍होंने दावा किया कि हाफिज सईद इस समय जेल में बंद है। ऐजाज ने कहा कि हाफिज सईद का पाकिस्‍तान के चुनाव में असर पड़ सकता है।

पाकिस्‍तान की हर सीट पर चुनाव लड़ेगी हाफिज की पार्टी

भारत ने यह मांग ऐसे समय पर की है जब हाफिज सईद की पार्टी पाकिस्‍तान मरकजी मुस्लिम लीग ने ऐलान किया है कि वह पाकिस्‍तान में अगले साल होने वाले आम चुनाव में हिस्‍सा लेगी। हाफिर सईद 26/11 के मुंबई हमले का भी मास्‍टरमाइंड है। संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भी हाफिज सईद को आतंकी घोषित कर रखा हुआ है। ऐसे में भारत की इस प्रत्‍यर्पण की मांग से पाकिस्‍तान की सरकार बुरी तरह से फंस सकती है। पाकिस्‍तान ने हाल ही में आरोप लगाया था कि भारत उसके देश में टीटीपी के आतंकी हमलों को बढ़ावा दे रहा है। हाफिज सईद जहां वैश्विक आतंकी घोषित है, वहीं पाकिस्‍तान में उसकी पार्टी को चुनाव लड़ने की अनुमति मिली हुई है। 8 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए हाफिज की पार्टी ने प्रत्‍येक राष्‍ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा सीट पर अपने उम्‍मीदवारों को खड़ा किया हुआ है।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed