INDIA गठबंधन में मतभेद सतह पर आया, अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल को लेकर कही यह बात

फोटो- कांग्रेस की बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

कोलकाता, BNM News : एक ओर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना ‘बेहद करीबी’ बताया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता को ‘अवसरवादी’ करार देते हुए कहा कि पार्टी उनके सहयोग के बिना ही आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। INDIA गठबंधन में कांग्रेस के तृणमूल के साथ शामिल होने के बावजूद ममता बनर्जी के प्रति लगातार हमलावर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ‘हम ममता बनर्जी की मदद से चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस जानती है कि अपने बल पर कैसे लड़ना है। ममता को याद रखना चाहिए कि वह कांग्रेस के समर्थन से ही बंगाल में सत्ता में आई थीं।’

इसे भी पढ़ें: INDIA गठबंधन में आई दरार, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए तृणमूल ने रखी ये शर्त

ममता ने विरोधी गठबंधन में शामिल माकपा पर हमला बोला

 

तृणमूल कांग्रेस की ओर से कांग्रेस को बंगाल में दो लोकसभा सीटों की पेशकश पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीटों के लिए भीख नहीं मांगेगी। मालूम हो कि INDIA गठबंधन में व्याप्त मतभेद फिर सतह पर आ गया है। सोमवार को ममता ने विरोधी गठबंधन में शामिल माकपा पर हमला बोलते हुए उसपर आइएनडीआइए (INDIA) की बैठकों को नियंत्रित करने का आरोप लगाया था। ममता बनर्जी ने कहा था कि INDIA नाम उन्होंने ही दिया था, पर उन्हें ही उसकी बैठकों में बोलने नहीं दिया जाता। उन्होंने यह भी कहा था कि जिस माकपा के खिलाफ उन्होंने 34 साल लड़ाई की है, उसकी कोई सलाह नही मानेंगी। माकपा भाजपा की मदद करने का प्रयास न करे।

इसे भी पढ़ें: झोपड़ी में पैदा हुए और निधन तक उसी में रहे, जानिए लोगों की जुबानी कर्पूरी ठाकुर की सादगी के बारे में

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पले राजनीतिक पार्टियों के लिए क्यों प्रासंगिक हो गए कर्पूरी ठाकुर, ये है वजह

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed