India Squad For SA Tour: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तीनों फार्मेट के होंगे अलग- अलग कप्तान

नई दिल्ली, BNM News: अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के साथ शुरू होगा, जिसके बाद 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच होंगे। रोहित शर्मा टेस्ट, केएल राहुल वनडे और सूर्य कुमार यादव टी-20 की कप्तानी करेंगे। वहीं संजू सैमसन और रजत पाटीदार को वनडे टीम में मौका दिया गया है। वहीं चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम से छुट्टी कर दी गई है। बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और गेंदबाज मुकेश कुमार को तीनों फार्मेट में जगह मिली है। टेस्ट टीम से विकेट कीपर केएल भरत की छुट्टी कर दी गई है। वनडे टीम में सूर्य कुमार यादव और शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है।

इस बीच कोहली ने कथित तौर पर बीसीसीआई से उन्हें सफेद गेंद से छुट्टी देने के लिए कहा है। हार्दिक पंड्या अभी भी अपने टखने की चोट से जूझ रहे हैं। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 उन दो सीरीजों में से एक होगी जो टी20 विश्व कप 2024 से पहले खेलेंगे।

टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, रविंद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार।

वनडे टीम

केएल राहुल (कप्तान), साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपर चहर, रिंकू सिंह, आवेश खान, यदुर्वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

टी-20 टीम

सूर्य कुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा विकेटकीपर, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल कप्तान, वाशिंगटन सुंदर, रवि विश्नोई, रविंद्र जड़ेजा (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, दीपर चहर, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव ।

भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

10 दिसंबर साउथ अफ्रीका बनाम भारत, पहला टी-20 डरबन
12 दिसंबर साउथ अफ्रीका बनाम भारत, दूसराटी-20  पोर्ट एलिजाबेथ
14 दिसंबर साउथ अफ्रीका बनाम भारत, तीसरा टी-20 जोहानसबर्ग
17 दिसंबर साउथ अफ्रीका बनाम भारत, पहला वनडे, जोहनसबर्ग
19 दिसंबर साउथ अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ
21 दिसंबर साउथ अफ्रीका बनाम भारत, तीसरा वनडे, पार्ल
26 दिसंबर साउथ अफ्रीका बनाम भारत, पहला टेस्ट, सेंचुरियन
03 दिसंबर साउथ अफ्रीका बनाम भारत, दूसरा टेस्ट, केप टाउन

भारत इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों से पहले जनवरी में तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा। आईपीएल 2024 के समापन के ठीक बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों के टी20 विश्व कप के लिए रवाना होने की संभावना है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed