Indian Railway: जंघई से जाने वाली एजे पैसेंजर सहित 18 ट्रेनें रद, 55 का रूट डायवर्जन, जानें- क्या है कारण

जंघई, बीएनएम न्यूजः वाराणसी प्रतापगढ़ रुट पर स्थित जंघई जंक्शन (Janghai Junction) पर यार्ड रिमाॅडलिंग के लिए तीन से 22 सितंबर तक नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, वहीं 55 का रूट डायवर्जन कर दिया गया है। यहां से होकर सिर्फ आठ ट्रेनें ही गुजरेंगी। उत्तर रेलवे ने 30 अगस्त को आदेश जारी किया है।
इसमें बताया गया कि जंघई जंक्शन से गुजरने वाली 76 ट्रेनें 20 दिनों तक जंघई से होकर नहीं गुजरेंगी। कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है तो कुछ का रुट डायवर्ट किया गया है। जौनपुर से रायबरेली एक्सप्रेस अप-डाउन तीन से 22 सितंबर तक, बनारस से लखनऊ एक्सप्रेस अप-डाउन 12 से 14 सितंबर तक, बनारस से नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अप-डाउन 11 से 15 सितंबर तक तक कैंसिल रहेगी।
3 से 22 सितंबर तक कैंसिल रहेगी एजे पैसेंजर
गाजीपुर से प्रयागज मेमो अप-डाउन तीन से 22 सितंबर तक, प्रयागज से जौनपुर पैसेंजर अप-डाउन, बनारस प्रतापगढ़ पैसेंजर अप-डाउन, प्रयागराज संगम से जौनपुर पैसेंजर, बनारस से प्रतापगढ़ पैसेंजर तीन से 22 सितंबर तक कैंसिल रहेगी। बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस तीन से 23 सितंबर, देहरादून से बनारस जनता एक्सप्रेस 1 से 21 सितंबर तक प्रतापगढ़ से चलेगी।
यह ट्रेनें चलेंगी
लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बलिया कामायनी एक्सप्रेस अप-डाउन, लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर रत्नागिरि एक्सप्रेस ट्रेन अप-डाउन, गया से लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस अप-डाउन, ओखा से बनारस ओखा एक्सप्रेस अप-डाउन चलती रहेगी।
नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते ट्रेने निरस्त
स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि जंघई जंक्शन पर तीन से 22 सितंबर तक नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेंनों को निरस्त किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों का रुट बदला गया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन