Jaunpur News: जंघई स्टेशन का कायाकल्प, बढ़ेंगे दो प्लेटफॉर्म, स्टेशन पर यात्रियों के लिए ये है सुविधाएं
जंघई, बीएनएम न्यूजः जंघई रेलवे स्टेशन जल्द ही बदले स्वरूप में नजर आएगा। दो नए प्लेटफार्म के विस्तार सहित पुरानी बिल्डिंगो को तोड़कर नया बनाया जा रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो जंघई जंक्शन पर दो महीने के अंदर पांच प्लेटफॉर्म और आठ रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा।
स्टेशन पर पहले तीन ही प्लेटफॉर्म थे। इनकी संख्या दो और बढ़ा देने से अब कुल प्लेटफॉर्मों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी। इससे जहां ट्रेनों के आवागमन में सुविधा मिलेगी। वहीं यात्रियों को ज्यादा समय तक स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
90 करोड़ की लागत से स्टेशन का हो रहा सुंदरीकरण
वाराणसी प्रतापगढ़ रूट पर स्थित जंघई जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग के तहत 90 करोड़ की लागत से कोरोना काल से सुंदरीकरण कराया जा रहा था, अब यह धीरे-धीरे मूर्त रूप ले रहा है। स्टेशन पर पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर नई बिल्डिंग बना दी गई है, जिसमे यात्री प्रतिक्षालय, पोर्टिको, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, आरपीएफ पोस्ट, जीआरपी चौकी, पावर केबिन बनकर तैयार है। अब पुराने तीन प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जा रहा है। चार व पांच नए प्लेटफॉर्म बनाए जा रहे हैं। सभी पांचों प्लेटफॉर्म का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा स्टेशन पर आठ नई लाइनें भी बिछाई जा रही हैं।
इन प्लेटफॉर्मों पर रुकेंगी ये ट्रेनें
प्लेटफॉर्म-1 और 2 पर वाराणसी से प्रयागराज और मड़ियाहूं से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का आवागमन होगा। प्लेटफॉर्म 3,4,5 पर प्रतापगढ़ से वाराणसी और मड़ियाहूं से प्रतापगढ़ की तरफ जाने वाली ट्रेनों का आवागमन होगा। वहीं ट्रैक नंबर 1,2,3,4 से वाराणसी से प्रयागराज और मड़ियाहूं से प्रयागराज और ट्रैक नंबर 5,6,7,8 से वाराणसी से प्रतापगढ़ और मड़ियाहूं से प्रतापगढ़ की तरह ट्रेनों का आवागमन रहेगा।
स्टेशन पर यात्रियों के लिए ये है सुविधाएं
प्लेटफॉर्म-1 पर महिला पुरुष के लिए वेटिंग रूम, वॉटर बूथ, प्लेटफॉर्म 1,2,3 पर बड़े यात्री शेड बनकर तैयार है। सर्कुलेटिंग एरिया में कार और बाइक के लिए पार्किंग बन कर तैयार है। यहां डिजिटल बैंकिंग यूनिट, रेल कोच रेस्टोरेंट और एटीएम लगना अभी बाकी है। सर्कुलेटिंग एरिया में चार बड़े हाई मास्क टावर लगाए जाएंगे।
दो माह के अंदर सभी कार्य पूरे हो जाएंगे
जंघई रेलवे स्टेशन के अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि जंघई स्टेशन का सुंदरीकरण किया जा रहा है। जिसमें पुराने प्लेटफॉर्म का विस्तार व दो नये प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें से 80 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। दो माह के अंदर सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। इसके बाद से यात्रियों की सुविधाएं भी स्टेशन पर बढ़ जाएंगी।
काफी समय से थी जंघई स्टेशन के विस्तार की मांग
वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल खंड पर स्थित जंघई जंक्शन बड़ा रेलवे स्टेशन है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री दिल्ली व मुंबई समेत अन्य महानगरों के लिए प्रस्थान करते हैं। स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। प्लेटफार्म व्यवस्थित नहीं होने की वजह से ट्रेन में सवार होने के लिए महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए दो प्लेटफार्म का विस्तार किया जाएगा। स्थानीय लोग भी बीते काफी समय से स्टेशन पर सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर योगी के खिलाफ अफवाह उड़ाने वाले ‘मुलायमवादी’ को मिला करारा जवाब
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन