Indian Railways: इस माह पलवल होकर चलने वाली 414 ट्रेनें निरस्त, बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़/नई दिल्ली : Indian Railways: पलवल रेलवे स्टेशन पर चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण आगामी दिनों में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इस काम के तहत पलवल स्टेशन को न्यू पृथला डीएफसी स्टेशन से जोड़ा जा रहा है, जिससे मालगाड़ियों को डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर पर ले जाया जा सके।

इस सुधार कार्य की वजह से 3 सितंबर से 18 सितंबर तक 414 ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, ढाई सौ से अधिक ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, और कई ट्रेनों को रास्ते में कुछ समय के लिए रोका जाएगा।

रेलवे प्रशासन ने पहले 27 अगस्त को निरस्त ट्रेनों की सूची जारी की थी, लेकिन 30 अगस्त को अचानक आदेश बदलकर पूर्व घोषित ट्रेनों को उनके समय पर चलाने का निर्देश दिया गया। हालांकि, मंगलवार को एक बार फिर से नई सूची जारी की गई है, जिसमें कई लंबी दूरी की और लोकल ट्रेनें शामिल हैं।

निरस्त रहने वाली महत्वपूर्ण लंबी दूरी की ट्रेनें

गतिमान एक्सप्रेस
मालवा एक्सप्रेस
गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हजरत निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस
इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
इंदौर-हजरत निजामुद्दीन विशेष
बांद्रा टर्मिनल गरीब रथ
मेवाड़ एक्सप्रेस
मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर
कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें: Indian Railways: त्योहारों के मद्देनजर अंबाला से 6 स्पेशल ट्रेनें दौड़ेंगी, लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते लिया फैसला

निरस्त रहने वाली लोकल ट्रेनें

 

गाजियाबाद-पलवल (04912)
नई दिल्ली-कोसी कलां (04916)
शूकरबस्ती-पलवल (04408)
पलवल-शकूरबस्ती (04421)
पलवल-शकूरबस्ती (04437)
पलवल-गाजियाबाद (04439)
कोसी कलां-नई दिल्ली (04919)
नई दिल्ली-पलवल (04438)

यात्रियों को इन परिवर्तनों से उत्पन्न होने वाली असुविधाओं के लिए अग्रिम में ही सूचित किया जाता है और रेलवे प्रशासन से अपील की जाती है कि वे इस दौरान वैकल्पिक योजनाओं पर विचार करें।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed