Amrit Bharat Train: यूपी, बिहार और झारखंड के लोगों को मिलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात, जानें ट्रेन का रूट, फीचर्स और किराया

नई दिल्ली, BNM News। Indian Railways: बिहार को वंदे भारत ट्रेन के बाद पहली अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Train) की सौगात मिलने जा रही है। लोगों के बीच इस ट्रेन को लेकर काफी चर्चा है। पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर मुख्यालय में इस ट्रेन के मिलने का जोश दिखाई दे रहा है। यह उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड तक फैला हुआ है। रेल मुख्यालय ने इस नई ट्रेन के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बेहतरीन फीचर्स से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस

बिहार को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिली थी, अब अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत भी बिहार से हो रही है। 22 बोगियों वाली इस ट्रेन में AC कोच के बजाय सभी कोच स्लीपर और जनरल कोच हैं, लेकिन सुविधाएं वंदे भारत जैसी हैं। इस नई ट्रेन में मेट्रो की तर्ज पर अनाउंसमेंट सिस्टम, CCTV कैमरों से लैस बोगियां, सेंसर वाले वाटर टैप, गॉर्ड और आधुनिक शौचालय के इंतजाम किए गए हैं।

निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए बनी ट्रेन

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस और सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को लोगों ने खूब सराहा, लेकिन इसके महंगे किराए ने निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए सफर मुश्किल बना दिया। आम लोगों की जरूरत को देखते हुए भारतीय रेलवे नई पहल करने जा रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रहा है। इस ट्रेन को आम लोगों और मजदूर प्रवासियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो उत्तर प्रदेश, बिहार के लोगों को बड़े महानगरों से जोड़ेगी।

ये होगी ट्रेन की गति

इस नई ट्रेन की सभी बोगियां सुरक्षा की दृष्टि से LHB मॉडल की हैं। ट्रेन में वंदे भारत की तर्ज पर ही पुल-पुश वाले आगे पीछे दो अलग-अलग इंजन लगे हैं, जिससे ट्रेन की रफ़्तार राजधानी और शताब्दी ट्रेनों को टक्कर देते हुए 130 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी।

सामान्य ट्रेनों से कम किराया

सुविधाओं से लैस सेमी हाई स्पीड अमृत भारत एक्सप्रेस का किराया सामान्य ट्रेनों से कम रखने का प्लान है, जिससे देश की आम जनता रेलवे के आधुनिक सुविधाओं का लाभ ले सकें। अमृत भारत एक्सप्रेस इसलिए भी खास है क्योंकि देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से शुरू होगी और इस ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

इस रूट पर चलेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। उसी दिन देश की पहली अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत होगी, जो दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली तक जाएगी। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा 2 अमृत भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाएंगे। उनमें से पहली बिहार के दरभंगा से अयोध्या होते हुए दिल्ली जाएगी और दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा से बेंगलुरु जाएगी।

You may have missed