इंडस पब्लिक स्कूल कैथल में विद्यालय के संस्थापक चौधरी मित्रसेन आर्य की पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ का आयोजन
नरेन्द्र सहारण, कैथलः इंडस पब्लिक स्कूल कैथल में विद्यालय के संस्थापक चौधरी मित्रसेन आर्य की पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या तनु पूनिया , डायरेक्टर अभिषेक सहारण , अध्यापक गण व विद्यार्थियों ने “आर्य जी” की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसी श्रृंखला में विद्यालय में भाषण, कविता गायन, संगीत, पोस्टर मेकिंग आदि गतिविधियां भी हुई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया।
इसी के साथ सभी ने 2 मिनट का मौन भी धारण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या तनु पूनिया एवं डायरेक्टर अभिषेक सहारण ने स्वयं विद्यार्थियों के साथ वृद्ध आश्रम तथा अनाथ आश्रम में जाकर वृद्धों व बच्चों को भोजन खिलाया तथा बच्चों को भविष्य में भी इस प्रकार की चैरिटी करने के लिए प्रेरित किया। बुजुर्गों ने अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा किए जिससे विद्यार्थियों की आंखें भर आई।
तनु पुनिया ने चौधरी मित्रसेन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने सौम्य-स्वभाव से सभी को अपना बनाया और कर्मठता व श्रम साधना से जहां बुलंदियों को हासिल किया वहीं विनम्रशील व्यवहार व मानवीय गुणों से समाज में सम्मान एवं यश प्राप्त किया। उन्होंने अपने समाज हितैषी कार्यों से अपने आदर्श सत्व की अमिट छाप छोड़ी है । हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर दूसरों की सहायता करनी चाहिए तथा उनकी आदर्श और समाज को दिशा देने वाली पद्धति का अनुसरण करना चाहिए ।
डायरेक्टर अभिषेक सहारण ने भी उनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हुए कहा कि ‘पिताजी’ आज भले ही हमारे बीच नहीं रहे हो लेकिन उनके आदर्श एवं सकारात्मक दृष्टिकोण हमें युगों-युगों तक आलोकित करता रहेगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन