हरियाणा के युवाओं की पहल: पानीपत में 2 एकड़ जमीन विनेश फोगाट के नाम; 11 लाख नकद भी देंगे

नरेन्द्र सहारण, पानीपत। पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम ज्यादा वजन से डिसक्वालीफाई किए जाने वाली हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में देश के कई वर्ग सामने आ रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग तरीके से पहल कर रहे हैं। विनेश फोगाट के समर्थन में झज्जर की खाप पंचायत दूसरे दिन भी लघु सचिवालय पहुंची और डीसी और ज्ञापन देकर भारत रत्न देने की मांग की। वहीं पानीपत जिले के कुछ नौजवानों ने विनेश फोेगाट के समर्थन की पहल की है।
विनेश फोगाट के सम्मान में हरियाणा के युवा
11 लाख और 2 एकड़ जमीन विनेश फोगाट के नाम करने वाले इन भाइयों को दिल से सलाम है ! pic.twitter.com/oSWu55EceM
— Dr Monika Singh (@Dr_MonikaSingh_) August 14, 2024
पेरिस ओलिंपिक के फाइनल में वजन अधिक होने से अयोग्य घोषित हुई पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में उतरे समालखा के पहलवानों ने विनेश से खंड के गांव आट्टा में खेल एकेडमी खोलने का प्रस्ताव रखा है। गांव में दो एकड़ जमीन और 11 लाख रुपये का सहयोग साथियों के साथ मिलकर करने की घोषणा की है। इस जमीन पर विनेश की अकादमी खोलने का प्रस्ताव रखा गया है। युवाओं की इस पहल की चारों ओर चर्चा हो रही है।
सरकार ने सुशील पहलवान को जमीन दी, विनेश को हम देंगे: अजय
अजय ने बताया कि वह मूल रूप से गांव देहरा का रहने वाला है। हाल में वह समालखा की पंचवटी कॉलोनी में रहता है। जबसे उन्होंने विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई की खबर सुनी है, तब से वे दु:खी है क्योंकि उन्होंने विनेश का साथ जंतर-मंतर पर भी दिया था।
मेडल भगवान को बेशक मंजूर नहीं है, लेकिन देश विनेश को प्यार कर रहा है। विनेश का दिल टूट रहा है, लेकिन पूरा देश उनका मान-सम्मान कर इस दु:ख की घड़ी में उनका साथ दें। तभी मन में बात आई कि वे विनेश का अपने तौर पर किस तरह मान-सम्मान कर सकते हैं।
इसलिए हम सभी युवा एक हुए और विनेश के नाम 11 लाख रुपए नकद इकट्ठा किया। साथ ही उनकी अकादमी के लिए 2 एकड़ जमीन देने के ऐलान किया है। सरकार ने सुशील पहलवान के नाम जमीन दी थी। इसी तर्ज पर हमने सरकार के इतर ये जमीन देने का प्रस्ताव रखा है।
परिवार से सलाह कर दे रहे विनेश को जमीन: कुनाल
विनेश के नाम दो एकड़ जमीन देने वाले युवा कुनाल ने बताया कि वह भी पंचवटी कॉलोनी का रहने वाला है। अभी मेरी भी बेटी पैदा हुई है। मैं चाहता हूं कि वो भी खेल में आगे जाए। लेकिन विनेश के सारे मुद्दे देखते हुए मन बहुत डरा हुआ है। क्योंकि विनेश के साथ पहले जंतर-मंतर पर शोषण हुआ।
हालातों से लड़ती हुई वह पेरिस ओलिंपिक तक पहुंची,तो वहां भी उसके साथ शोषण हुआ है। अगर बेटियों के साथ ऐसा होता रहा, तो बेटियां आगे कैसे बढ़ेंगी। इसलिए परिवार से सलाह कर विनेश के नाम जमीन देने का ऐलान किया है। इस जमीन पर विनेश जब भी कहेगी, अकादमी खुलवा देंगे।
उस वक्त जमीन की रजिस्ट्री भी विनेश के नाम कर देंगे। हम चाहते हैं कि विनेश अब आने वाली पीढ़ी को अपने तरीके से तैयार करे। इस अकादमी में विनेश बच्चों को शोषण मुक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बना सकती है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन