4 राज्यों में फैले अंतरराज्यीय माड्यूल का पर्दाफाश, IS के आठ आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। NIA ने आतंकी संगठन आइएस के जुड़े अंतरराज्यीय माड्यूल का पर्दाफाश करते हुए आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। चार राज्यों में 19 ठिकानों पर राज्य पुलिस की साझेदारी से मारे गए छापों में बड़ी मात्रा में आइईडी बनाने से संबंधित सामान व विस्फोटक, इलेक्ट्रानिक उपकरण और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। NIA ने इसे बेल्लारी माड्यूल का नाम दिया है, जो देशभर में कालेज के छात्रों को आतंकी हमले के लिए मुजाहिदीन बनने के लिए प्रेरित करता था।

19 स्थानों पर राज्य पुलिस के सहयोग से एनआइए के छापे

NIA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कई राज्यों में सक्रिय आइएस के बेल्लारी माड्यूल की जानकारी मिलने पर 14 दिसंबर को एफआइआर दर्ज की गई थी। उसके बाद झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक पुलिस की मदद से माड्यूल से जुड़े लोगों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाने लगी। सोमवार सुबह इनके कर्नाटक में बेल्लारी व बेंगलुरु; महाराष्ट्र में अमरावती, पुणे व मुंबई, झारखंड में बोकारो व जमशेदपुर और दिल्ली के ठिकानों पर छापे मारे गए। राज्य पुलिस के साथ तालमेल व आतंकियों के बारे में सटीक जानकारी के आधार पर माड्यूल के सरगना मिनाज उर्फ सुलेमान (बेल्लारी से) सहित आठ आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अन्य आतंकियों में बेल्लारी से ही सैयद समीर, मुंबई से अनस इकबाल शेख, बेंगलुरु से मोहम्मद मुनिरुद्दीन, सैयद समीउल्ला उर्फ सामी व मुहम्मद मुजम्मिल, दिल्ली से शायन रहमान उर्फ हुसैन और जमशेदपुर से मोहम्मद शहबाज उर्फ जुल्फीकार उर्फ गुड्डू शामिल हैं।

जेहाद और खिलाफत के लिए भारत में युवाओं को तैयार करना था उद्देश्य

NIA के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार माड्यूल का उद्देश्य आइएस के जेहाद और खिलाफत के लिए भारत में युवाओं को तैयार करना था। कालेज के युवाओं के बीच वितरित किए जाने वाले मुजाहिदीन के भर्ती से संबंधित दस्तावेज इसकी गवाही देते हैं। उन्होंने कहा कि माड्यूल के आतंकी चार राज्यों में रहते हुए भी इंक्रिप्टेड एप के जरिये एक-दूसरे से लगातार संपर्क में रहते थे। उनके ठिकानों से बड़ी मात्रा में सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, गन पाउडर, चीनी, एथनाल और धारदार हथियार मिले हैं। इसके साथ मिले स्मार्टफोन और डिजिटल उपकरणों से साफ है कि इन सामानों को आइईडी बनाने के लिए इकट्ठा किया गया था। माड्यूल की कोशिश पूरे देश में अपना नेटवर्क फैलाने और जल्द ही आतंकी हमलों को अंजाम देने की थी।

You may have missed