IPL 2024: मयंक यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार: स्टुअर्ट ब्राड

मुंबई, एजेंसी: IPL 2024: इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड (Stuart Broad) का मानना है कि भारत के नए सनसनी गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं। पिछले वर्ष क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके ब्राड का मानना है कि कम आयु में ही शुरुआत करके मयंक शीर्ष स्तर पर बहुत कुछ सीख सकते हैं लेकिन उन्हें उतार-चढ़ाव के लिए तैयार रहना होगा। ब्राड ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्हें घरेलू क्रिकेट से होकर गुजरने की आवश्यकता है। शीर्ष स्तर पर खेलकर ही वह बहुत कुछ सीख जाएंगे।

उम्मीद करता हूं कि वह तीनों प्रारूपों में खेलेंगे

उन्होंने कहा, ‘मयंक का रनअप अच्छा है और उन्हें लाइन और लैंथ की भी अच्छी समझ है। किसी युवा गेंदबाज के लिए सबसे शीर्ष स्तर पर खेलना अच्छा सबक होता है। मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम आयु में शुरुआत करके ही बहुत कुछ सीखा। वह आइपीएल में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के विरुद्ध सीख रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, ‘उन्हें यह याद रखना होगा कि खेल में चोट भी लगेंगी। वह काफी रफ्तार से गेंद डालते हैं लेकिन उनकी लय जबरदस्त है। पहले दो आइपीएल मैचों में किसी तेज गेंदबाज को ‘मैन आफ द मैच’ चुना जाना अक्सर नहीं होता। मैं उम्मीद करता हूं कि वह तीनों प्रारूपों में खेलेंगे।

भारत को एक खास खिलाड़ी मिला

इंग्लैंड के लिए 604 टेस्ट विकेट ले चुके ब्रॉड ने कहा कि 21 वर्ष के मयंक को शीर्ष स्तर पर उतारने से उसे फायदा ही होगा क्योंकि भारत को एक खास गेंदबाज मिल गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं तो उसे भारतीय टीम में देखना चाहूंगा। जरूरी नहीं कि वह खेले लेकिन ड्रेसिंग रूम में बहुत कुछ सीख सकते हैं। भारत को एक खास खिलाड़ी मिल गया है, जिसे ढंग से मैनेज करने की जरूरत है।’

पंत पर फिर धीमी ओवरगति को लेकर लगा जुर्माना

विशाखापत्तनम : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान रिषभ पंत (Rishabh Pant) पर आइपीएल के मौजूदा सत्र में दूसरी बार धीमी ओवरगति रखने के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की ओवरगति बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध मैच में धीमी रही थी। बाकी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
आइपीएल के एक अधिकारी ने बताया, ‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत पर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के विरुद्ध आइपीएल मैच में धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना लगाया गया है। इससे पहले भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध धीमी ओवरगति को लेकर जुर्माना लगाया गया था।

Tag- IPL 2024, Mayank Yadav, Stuart Broad,

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed