IPL 2024: केएल राहुल पर भड़ास निकालने वाले संजीव गोयनका पर बरसे मोहम्मद शमी, जानें क्या कहा

नई दिल्ली, प्रेट्र: IPL 2024: स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल पर सार्वजनिक रूप से भड़ास निकालने वाले संजीव गोयनका पर बरसते हुए कहा है कि लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम की हार के बाद टीवी कैमरे पर उनके मालिक की इस तरह की प्रतिक्रिया के लिए खेलों में कोई जगह नहीं है। सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध लखनऊ की 10 विकेट से हार के बाद राहुल पर बरसते हुए गोयनका का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया। इस पर शमी प्रतिक्रिया व्यक्त करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। शमी ने कहा, ‘करोड़ों लोग आपको देख रहे हैं और आपसे सीख रहे हैं। अगर कैमरे के सामने ये चीजें होती है और स्क्रीन पर ऐसी प्रतिक्रिया देखने को मिलती है तो यह शर्मनाक है।’ उन्होंने कहा, ‘आपका एक दायरा होना चाहिए बात करने का, ये मैसेज बहुत गलत जाता है।’

ऐसा करना ही था तो कई तरीके हैं

टीवी कमेंटेटर ग्रीम स्मिथ और स्कॉट स्टायरिस ने भी कहा था कि ऐसी बातें निजी तौर पर होनी चाहिए, कैमरे के सामने नहीं। शमी ने कहा, ‘यह ध्यान रखना चाहिए कि खिलाड़ियों का सम्मान है और आप भी बतौर मालिक सम्मानित व्यक्ति हैं। ऐसा नहीं है कि आप अचानक बात कर रहे हैं। अगर ऐसा करना ही था तो कई तरीके हैं। आप ड्रेसिंग रूम या टीम होटल में ऐसा कर सकते थे। मैदान पर करना जरूरी नहीं था। ऐसी प्रतिक्रिया दे कि कोई लाल किले पे झंडा तो नहीं गाड़ दिया आपने।’

हर खिलाड़ी का सम्मान होता है

चोट के कारण आईपीएल का यह सत्र नहीं खेल रहे शमी ने कहा, ‘वह कप्तान है, कोई आम खिलाड़ी नहीं। यह टीम का खेल है। अगर रणनीति सफल नहीं रही तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। खेल में कुछ भी हो सकता है। अच्छे और बुरे दिन आते हैं और हर खिलाड़ी का सम्मान होता है। यह बात करने का कोई तरीका नहीं है।’

Tag- IPL 2024, Mohammed Shami, Sanjeev Goenka, KL Rahul, Sanjiv Goenka-KL Rahul standoff, Lucknow Super Giants, LSG Owner

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed