Ira Khan Wedding: आयो रे आयो भाया रंगीला मेहमान पर झूमे आमिर खान और मेहमान
उदयपुर, BNM News : बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग मराठी रीति-रिवाज से होगी। इसमें दोनों मराठी वेडिंग ड्रेस में नजर आएंगे। 10 जनवरी को होने वाली शाही शादी के कार्यक्रम सोमवार 8 जनवरी से शुरू होंगे। इससे पहले 7 जनवरी को आमिर खान ताज अरावली पहुंचे, जहां वेलकम सेरेमनी में धोती पैटर्न की ड्रेस में आए आमिर खान ‘आयो रे आयो भाया रंगीलो मेहमान…’ पर जमकर झूमे। ये गाना अमीर खान की ही फिल्म पीके मूवी का था।
आमिर खान की बेटी आयरा की शाही शादी को लेकर होटल ताज अरावली में रविवार को टेंट-डेकोरेशन और डीजे साउंड लगाने का काम शुरू हो गया। होटल में लाइटिंग और फूलों से सजावट की जा रही है। वेडिंग का शेड्यूल भी जारी हो गया है।
होगी पाजामा पार्टी
बताया गया कि आठ जनवरी को मेंहदी की रस्म के साथ शाही शादी की शुरुआत होगी। इसमें आयरा के हाथों में उदयपुर की स्थानीय महिलाएं मेहंदी लगाएंगी। इसी दिन ताज अरावली होटल में पाजामा पार्टी आयेाजित होगी। तय थीम के हिसाब से इसमें सभी मेहमान नाइट शूट या पाजामा- कुर्ता पहने दिखाई देंगे। जबकि 9 जनवरी को होटल के मेवाड़ लॉन में संगीत सेरेमनी आयेाजित होगी। जिसमें खुद आमिर खान सहित परिवार के सदस्य डांस परफार्म करेंगे। 10 जनवरी को ताज अरावली के मयूर बाग में मराठी परंपरा के अनुसार शादी होगी। इसी दिन होटल के टीरी रेस्टारेंट में लंच तथा शाम को मयूर बाग में डिनर होगा। खास शादी के चलते होटल तथा आसपास क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दीहै। मीडिया को भी दूर रखा गया है। गौरतलब है कि तीन दिन तक चलने वाली डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए होटल के सभी 176 रूम बुक कर लिए गए थे।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन