Iran Israel War: इजरायल पर ईरान ने ड्रोन और मिसाइलों से किया हमला, जानें उनको किस तरह इजरायली सेना ने किया नाकाम

तेल अवीव, एजेंसी : Iran Israel War: आशंका के अनुरूप ईरान ने रविवार को भारतीय समयानुसार मध्य रात्रि के बाद तीन बजे इजरायल पर मिसाइलों और ड्रोन से बड़ा हमला किया। इस हमले में एक बच्ची के घायल होने और वायुसेना के अड्डे को नुकसान होने की सूचना है। ईरान के छोड़े 300 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन में से 99 प्रतिशत को इजरायल ने आकाश में ही नष्ट करने का दावा किया है। उसने इस कार्य में मदद के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस का आभार जताया है। हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट संदेश में कहा, हमने रोका-हमने रास्ता बंद किया, अंतत: हम जीते। दशकों से जारी छद्म युद्ध के बाद इजरायल पर ईरान का यह पहला सीधा हमला था। वैसे पिछली सदी में दोनों देशों में गाढ़ी दोस्ती भी रही है। आठ वर्ष चले ईरान-इराक युद्ध में इजरायल ने ईरान को हथियारों की आपूर्ति की थी।

…तो ईरान इजरायल पर और बड़ा हमला करेगा

 

ताजा हमले के बाद इजरायल पर दबाव आ गया है कि वह ईरान को जवाब दे लेकिन ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर उस पर हमला हुआ तो वह इजरायल पर और बड़ा हमला करेगा, साथ ही पश्चिम एशिया में स्थित अमेरिकी ठिकानों को ठिकाना बनाएगा। ईरान ने कहा है कि उसने दमिश्क में अपने दूतावास पर हुए इजरायली हमले के जवाब में इजरायल पर हमला किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ईरान के हमले के बाद विश्व के संपन्न देशों के समूह जी 7 के नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में ईरान के हमले के कूटनीतिक जवाब पर विचार किया जाएगा। बाइडन के बयान से संकेत मिला है कि अमेरिका नहीं चाहता है कि ईरान का हमला इजरायल के साथ उसके बड़े सैन्य टकराव का रूप ले।

ईरान ने 320 ड्रोन-मिसाइलों से किया हमला

 

इजरायल ने कहा है कि ईरान ने रविवार को 170 ड्रोन, 30 क्रूज मिसाइल और 120 बैलेस्टिक मिसाइल इजरायल की ओर दागे थे। रविवार प्रात: ईरान सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसका इजरायल पर हमला पूरा हो गया है। अगर इजरायल ने जवाब दिया तो उस पर और बड़ा हमला किया जाएगा। ईरानी हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने वार कैबिनेट के साथ बैठक की और उसके बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से फोन पर बात कर अमेरिका की मदद के लिए आभार जताया। हमले के सात घंटे बाद दस बजे इजरायल के हवाई अड्डों को आवागमन के लिए खोल दिया गया।

आयरन डोम ने बचाव में निभाई बड़ी भूमिका

ईरानी हमले की आशंका से सतर्क इजरायल ने आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम से ईरान के छोड़े ड्रोन और मिसाइलों को आकाश में नष्ट किया। इसके अतिरिक्त अमेरिका के जार्डन व सीरिया के सैन्य ठिकानों और भूमध्य सागर में मौजूद दो युद्धपोतों में तैनात पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम व कुछ अन्य सिस्टमों से ईरानी हमले को विफल करने में मदद मिली। क्षेत्र में मौजूद ब्रिटेन और फ्रांस के एयर डिफेंस सिस्टम ने भी ईरान के ड्रोन और मिसाइलों को आकाश में नेस्तनाबूत किया। इजरायल और अमेरिका ने ईरान के हवाई हमले को विफल करने पर खुशी जाहिर की है।

एक भी ड्रोन व क्रूज मिसाइल नहीं पहुंची इजरायल

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि ईरान के छोड़े गए 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल में से 99 प्रतिशत को इंटरसेप्ट किया गया। ईरान का कोई भी ड्रोन और क्रूज मिसाइल इजरायल तक नहीं आ सका। केवल कुछ बैलेस्टिक मिसाइल इजरायल तक आईं जिनसे मामूली नुकसान हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि 25 क्रूज मिसाइलों को इजरायली वायुसेना ने आकाश में ही मार गिराया। ईरानी हमले में एक इजरायली वायुसेना अड्डे को मामूली नुकसान हुआ है लेकिन उसमें नियमित कामकाज जारी है। मिसाइल हमले से दक्षिणी इजरायल में सात वर्षीय एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है।

 

Tag- Iran Israel War, Iran attacked Israel, Drones and missiles, Israeli army, Iron Dome Air Defense System

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed