क्या कतर से 8 पूर्व नौसैनिकों की रिहाई से है शाहरुख खान का कनेक्शन? किंग खान ने बताई सच्चाई

Shah Rukh Khan 1

मुंबई, BNM News: बॉलीवुड अभिनेता शाह रुख खान ने उन दावों का खंडन किया है कि वह कतर द्वारा आठ भारतीय नौसेना  दिग्गजों की रिहाई में शामिल थे। मंगलवार को पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया कि सुपरस्टार ने जासूसी के आरोप में पकड़े गए 8 भारतीय नौसेना के दिग्गजों को रिहा करने के लिए कतर सरकार को मनाने में मदद की।

सुब्रमण्यम स्वामी ने एक्स पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पोस्ट के जवाब में कहा कि पीएम मोदी को सिनेमा स्टार शाह रुख खान को अपने साथ कतर ले जाना चाहिए क्योंकि विदेश मंत्रालय और एनएसए कतर के शेखों को मनाने में विफल रहे थे। पीएम मोदी ने शाह रुख खान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया और इस तरह हमारे नौसेना अधिकारियों को मुक्त करने के लिए कतर शेखों से एक महंगा समझौता किया।

शाह रूख खान की टीम का पोस्ट

अब शाहरुख खान की टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए ये साफ कर दिया है कि नेवी अफसरों की रिहाई में एक्टर शाहरुख खान का कोई कनेक्शन नहीं हैं। यह रिहाई सिर्फ सरकार की वजह से हुई है। साथ ही हम ये भी बताना चाहते हैं कि डिप्लोमसी और शासन कला हमारे देश के लीडर्स को ही अच्छे से आती है। मिस्टर खान, अन्य भारतीयों की तरह नौसना के अफसरों के सुरक्षित वापस आने से खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।

इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया

इस पोस्ट को शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘शाहरुख खान के ऑफिस से आधिकारिक बयान’। पूजा ददलानी कई सालों से शाहरुख खान की मैनेजर हैं। वो शाहरुख के प्रोजेक्ट्स के लेकर इवेंट्स और यहां तक कि छुट्टी पर जाने तक हर चीज का ध्यान रखती हैं।

 

You may have missed