सीरिया में इजरायल की एयर स्ट्राइक में ईरान के पांच अधिकारी मारे गए, बदला लेने का एलान
दमिश्क, एजेंसी : सीरिया की राजधानी दमिश्क में शनिवार को इजरायल के मिसाइल हमले में ईरान की इलीट रिवोल्यूशनरी गार्ड फोर्स के पांच अधिकारी मारे गए। मारे गए लोगों में फोर्स की सूचना इकाई के प्रमुख भी शामिल हैं। ये अधिकारी सीरिया सरकार को सैन्य सलाह देने के लिए दमिश्क आए थे और राजधानी के बाहरी इलाके मेजा में बने गेस्ट हाउस में विश्राम कर रहे थे।
हमले में ईरानी अधिकारियों का ठिकाना बना भवन ध्वस्त
सात अक्टूबर से चल रहे गाजा युद्ध के दौरान इजरायली सेना ने कई बार सीरिया पर हवाई हमले किए हैं। इनमें कई बार रिवोल्यूशनरी गार्ड के अधिकारियों को निशाना बनाया गया है। शनिवार के हमले में ईरानी अधिकारियों का ठिकाना बना भवन ध्वस्त हो गया है। हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं। पता चला है कि इजरायल की कई मिसाइलों को सीरिया के एयर डिफेंस सिस्टम ने आकाश में नष्ट भी किया, लेकिन एक मिसाइल ने रिवोल्यूशनरी गार्ड के अधिकारियों के ठिकाने को निशाना बना लिया। ईरान सरकार ने मारे गए लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है लेकिन हमले की निंदा करते हुए इजरायल से उनकी मौत का बदला लेने का एलान किया है।
इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला, दो घायल
इस बीच लाल सागर में अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बनाने के लिए हाउती विद्रोहियों द्वारा दागी गई चार एंटी शिप मिसाइलों को आकाश में ही नष्ट कर दिया गया है। जबकि इराक में अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने पर हुए हमले में एक सैनिक घायल हो गया है। इस ठिकाने की सुरक्षा में तैनात एक इराकी कर्मचारी भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया है। हमले का शक ईरान समर्थित सशस्त्र संगठन पर है।
इजरायल ने गाजा में बमबारी के साथ मदद के पर्चे भी गिराए
इजरायली सेना ने शनिवार को पूरे गाजा पर फिर से बमबारी की। साथ ही रफाह में विमान से 33 बंधकों के फोटो वाले पर्चे गिराकर शरणार्थी फलस्तीनियों से हमास द्वारा बंधक बनाए इन इजरायली लोगों का पता बताने का अनुरोध किया है। इन बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर तेल अवीव में प्रधानमंत्री आवास के नजदीक रिश्तेदारों ने प्रदर्शन भी किया। ये लोग बंधकों की रिहाई के लिए गाजा में युद्धविराम की मांग कर रहे थे।
अस्पताल के भीतर और बाहर बनी इमारतों व मोर्चों से इजरायली सेना पर फायरिंग
इजरायली सेना ने बताया है कि हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर शनिवार को बमबारी और गोलाबारी की गई है। खान यूनिस और जबालिया में इस कार्रवाई का सिलसिला घंटों जारी रहा। खान यूनिस में नासेर अस्पताल के आसपास भीषण लड़ाई की सूचना है। यहां पर अस्पताल के भीतर और बाहर बनी इमारतों व मोर्चों से इजरायली सेना पर फायरिंग हो रही है। नासेर इस समय गाजा का सबसे बड़ा कार्यरत अस्पताल है। अस्पताल के प्रशासन और डाक्टरों ने अपने परिसर में हमास के लड़ाकों की मौजूदगी से इन्कार किया है। इस लड़ाई में शनिवार को 165 फलस्तीनी मारे गए और 280 लोग घायल हुए हैं। इन्हें मिलाकर गाजा में इजरायली हमलों में मारे गए लोगों की कुल संख्या 25 हजार हो गई है जिनमें से 16 हजार महिलाएं और बच्चे हैं। इस युद्ध में अभी तक 62 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लेबनान में इजरायली सेना के हवाई हमले में कार में सवार हमास के दो सदस्य मारे गए हैं।