Israel Hamas War: युद्ध फैलने के खतरे के बीच गाजा में इजरायली हमले, लाल सागर समेत कई जगह टकराव के नए मोर्चे खुले
यरुशलम, एजेंसी: इजरायली सेना अब गाजा में लक्ष्य पर वार कर रही है। इसके चलते बीते 24 घंटों में 125 लोग मारे गए हैं लेकिन खान यूनिस में केवल एक ठिकाने पर गोलाबारी में 14 लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में नौ बच्चे शामिल हैं लेकिन उस पर इजरायली सेना ने कुछ नहीं कहा है। इजरायली विमान और टैंक अब शरणार्थियों को भी निशाना बनाने से नहीं छोड़ रहे हैं। शक होने पर उन पर सीधा वार हो रहा है। शरणार्थी शिविरों पर हमलों में दर्जनों लोग मारे गए हैं।
इजरायली सेना ने कहा, फिलहाल हमारा ध्यान गाजा पर
इजरायल-हमास युद्ध के करीब तीन महीने हो गए हैं। गाजा के अतिरिक्त लेबनान-इजरायल सीमा और लाल सागर में टकराव के नए मोर्चे खुल गए हैं। बेरूत में हमास के उप प्रमुख अरूरी के मारे जाने, उससे पहले दमिश्क के नजदीक रिवोल्यूशनरी गार्ड के जनरल मुसावी को मारने और बुधवार को ईरानी शहर केरमन में विस्फोटों में 103 लोगों के मारे जाने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। गाजा से बाहर हुई इन सारी घटनाओं के लिए इजरायल को जिम्मेदार मानते हुए उसे दुष्परिणामों की चेतावनी दी गई है। जबकि इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इन चेतावनी पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न करते हुए कहा है कि हम फिलहाल हमास के खिलाफ युद्ध पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। इजरायली सेना ने तीन हमास लड़ाकों के मारे जाने की जानकारी दी है।
बारिश ने शरणार्थियों की समस्या को बढ़ा दिया
गाजा में छिड़ी लड़ाई में इजरायल के दो और सैनिक मारे गए हैं। इन्हें मिलाकर गाजा में मरे इजरायली सैनिकों की संख्या 179 हो गई है। इस बीच गाजा के बड़े हिस्से में शुरू हुई बारिश ने शरणार्थियों की समस्या को बढ़ा दिया है। अब वे अस्थायी आवासों में ऊपर से आ रहे पानी से भीग रहे हैं और गीली मिट्टी से पैदा कीचड़ से सन रहे हैं। दक्षिण से परिवार के साथ भागकर रफाह आए पांच बच्चों के पिता सलमान अहमद (49) कहते हैं कि इजरायली सेना हमास से नहीं लड़ रही है बल्कि निहत्थे फलस्तीनियों को मार रही है और उन्हें परेशान कर रही है। इस बीच इजरायली सुरक्षा बलों ने वेस्ट बैंक में 120 लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन मकान ध्वस्त किए हैं।