Israel Hamas War : दक्षिणी गाजा में चल रही भीषण लड़ाई, इजराइल ने हमास के 600 ठिकाने निशाना बनाए
यरुशलम, एजेंसी : युद्ध के दूसरे दौर में लड़ाई अब गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में केंद्रित हो गई है। युद्धविराम के बाद शुक्रवार को शुरू हुई लड़ाई दूसरे दिन भीषण हो गई। घनी आबादी वाले दक्षिणी गाजा और वहां के सबसे बड़े शहर खान यूनिस में कई स्थानों पर इजरायली सैनिक और हमास के लड़ाके आमने-सामने लड़ रहे हैं। इजरायली सेनाओं ने दूसरे दिन गाजा में 400 ठिकानों को निशाना बनाया। दो दिनों की लड़ाई में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 200 तक पहुंच गई है जबकि 650 घायल हैं। युद्ध में मरने वालों की कुल संख्या 15,200 हो गई है, इनमें करीब 70 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं। शनिवार को हमास ने भी इजरायली शहरों पर कई राकेट दागे लेकिन उनसे हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
इजरायली सेना ने चार मस्जिदें नष्ट कर 200 लोग मारे
शनिवार को इजरायली विमानों और टैंकों के हमले में खान यूनिस में नासेर अस्पताल के नजदीक बनीं तीन मस्जिदें और कई घर बर्बाद हो गए। इन हमलों में दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है, दर्जनों लोग मलबे में फंसे हुए हैं। इसके अतिरिक्त मध्य गाजा के दैर अल-बलाह शहर पर हवाई हमले में कई बच्चों समेत नौ फलस्तीनी मारे गए हैं। जमीनी लड़ाई में इजरायली सेना उत्तरी गाजा की एक मस्जिद पर हमला कर उसे बर्बाद कर दिया है। सेना ने कहा है कि हमास ने मस्जिद को कमांड सेंटर बनाया था। वहां पर बड़ी संख्या में हमास के आतंकी मारे गए हैं।
इजरायली सेना ने लोगों को रफाह शहर में जाने के लिए कहा
विदित हो कि उत्तरी गाजा से पलायन कर आए लोगों समेत करीब 20 लाख लोग इस समय दक्षिणी गाजा इलाके में हैं। इजरायली सेना ने अब इस इलाके के आमजनों को मिस्र की सीमा के नजदीक बसे रफाह शहर में जाने के लिए कहा है जबकि इस शहर पर शुक्रवार को ही इजरायली विमानों ने बमबारी की थी। गाजा से पत्नी और छह बच्चों के साथ भागकर दैर अल-बलाह आए यामेन कहते हैं कि सब कुछ गंवाकर हम यहां आए हैं, अब हम यहां से कहां जाएं। सात अक्टूबर से छिड़े युद्ध में इजरायली सुरक्षा बलों ने गाजा से 2,100 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को आतंकी गतिविधियों में लिप्त बताया गया है।
रेडक्रास प्रमुख ने कहा, फिर शुरू हो गई बर्बादी
रेडक्रास प्रमुख राबर्ट मारदिनी ने कहा है कि भीषण लड़ाई के ताजा दौर से गाजा में एक बार फिर बर्बादी शुरू हो गई है। इसमें जान-माल का बड़ा नुकसान होने की आशंका है। शुक्रवार को फिर से लड़ाई छिड़ने के बाद रफाह बार्डर के जरिये गाजा के लिए होने वाली राहत सामग्री की आपूर्ति बाधित हुई है। दो दिनों में राहत सामग्री लेकर केवल एक ट्रक गाजा में प्रविष्ट हुआ है। युद्धविराम टूटने के लिए इजरायल और हमास ने एक-दूसरे को जिम्मेदार बताया है लेकिन उसे फिर से लागू कराने के लिए प्रयास जारी है। इस सिलसिले में इजरायली खुफिया संगठन मोसाद के अधिकारियों का दल कतर में है। विदित हो कि कतर और मिस्र के अधिकारी इजरायल और हमास के बीच सक्रिय रूप से मध्यस्थता कर रहे हैं।
इजरायल और हिजबुल्ला के बीच तेज हुई लड़ाई
लेबनान सीमा पर इजरायल और ईरान समर्थित हिजबुल्ला के बीच लड़ाई तेज हुई है। इस लड़ाई में हिजबुल्ला के दो लड़ाकों की मौत हुई है जबकि शुक्रवार को इजरायली गोलाबारी में तीन लेबनानी मारे गए थे। उससे पहले हिजबुल्ला ने इजरायल पर राकेट हमला किया था।
ईरान ने कहा, सीरिया में उसके दो सुरक्षा अधिकारी मरे
ईरान ने कहा है कि सीरिया में वहां के सुरक्षा बलों को सलाह देने गए उसके रिवोल्यूशनरी गार्ड फोर्स के दो अधिकारी शनिवार को हुए इजरायली हवाई हमले में मारे गए। ईरान ने मारे गए अधिकारियों के पदनाम और सीरिया में वे कहां पर मारे गए, इसकी जानकारी नहीं दी है।