Israel Hamas War: रफाह में सैन्य कार्रवाई को लेकर किसी दबाव के आगे नहीं झुकेगा इजरायल

तेल अवीव, एजेंसी। Israel Hamas War: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने कहा है कि उनका देश हमास के आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए गाजा के रफाह क्षेत्र में जमीनी सैन्य कार्रवाई करने और फलस्तीनियों के साथ भविष्य के समझौते के संबंध में अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि इजरायल को रफाह में जमीनी कार्रवाई से रोकने का मतलब हमास के खिलाफ युद्ध हारना होगा।
अमेरिका और इजरायल के कई पश्चिमी सहयोगियों ने यरुशलम से कहा है कि मौजूदा परिस्थितियों में रफाह में हमला विनाशकारी होगा। इजरायल रफाह में प्रवेश से पहले नागरिकों को निकालने के लिए योजना तैयार कर रहा है। रफाह मिस्र के साथ गाजा की सीमा पर स्थित है और यह इसका आखिरी गढ़ है। माना जाता है कि गाजा में बचे 134 बंधकों में से कुछ इसी शहर में हैं। हमास नेतृत्व भी यहीं शरण लिए हुए है। उन्होंने आगे कहा कि अगर बंधक समझौता हो भी जाता है, तो भी इजरायल अंततः रफाह में प्रवेश करेगा। नेतन्याहू ने रविवार को हमास की मांगों को भ्रमपूर्ण बताया और फलस्तीन के लिए अंतरराष्ट्रीय अपील को खारिज कर दिया।

इजरायल ने गाजा में बोला हमला, 40 की मौत

 

इजरायली सेना की ओर से कार्रवाई जारी है। हवाई हमलों के दौरान मध्य गाजा पट्टी में आवासीय घरों को निशाना बनाया गया। इसकी चपेट में आकर 40 फलस्तीनी हताहत हुए हैं। अबतक गाजा में 28,985 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने गाजा युद्ध की तुलना नरसंहार से की

 

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गाजा में हमास आतंकवादियों के खिलाफ इजरायली युद्ध की तुलना दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजी नरसंहार से की है। लूला ने अदीस अबाबा में 37वें अफ्रीकी संघ शिखर सम्मेलन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह बात कही थी।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed